होम

वीडियो

वेब स्टोरी

JHARKHAND : धनबाद में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई कार, पिता, पुत्री और नतिनी की गई जान,बेटे की शादी में..

3 1

Share this:

Jharkhand (झारखंड) में धनबाद जिले के टुंडी-गिरिडीह मुख्य पथ पर 26 अप्रैल को अनियंत्रित होकर कार खाई में जा गिरी। हादसे में झरिया निवासी 55 साल के सरयू कुमार चौरसिया, उनकी तीन साल की नतिनी दीप्ति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। सरयू की पुत्री पायल देवी (28 वर्ष) ने इलाज के दौरान शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में दम तोड़ दिया। पायल की दूसरी बेटी रीमा कुमारी और कार चालक एनुल अंसारी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सरयू चौरसिया के पुत्र की शादी नौ मई को होनेवाली है। इसको लेकर वह अपनी पुत्री और दो नतिनी को लेने गिरिडीह के शास्त्री नगर गए थे। उनके दामाद गिरिडीह में ड्राइविंग स्कूल चलाने के साथ मशरूम की खेती भी करते हैं। 

बेटी और नतिनी को लेने गिरिडीह झरिया ला रहे थे सरयू, बेटे की थी शादी

सरयू गिरिडीह से बेटी पायल, नतिनी रीमा और दीप्ति को लेकर मारुति कार से झरिया आ रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पायल, रीमा और कार चालक एनुल को 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच इलाज के लिए भिजवाया, जहां इलाज के दौरान पायल की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य सड़क को गादी टुंडी के पास जाम कर दिया। टुंडी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद सड़क जाम हटाया जा सका।

Share this:




Related Updates


Latest Updates