Pakur news, Jharkhand news : बालू के अवैध खनन में लगे माफिया जहां झारखंड के राजस्व मद में करोड़ों की सेंधमारी कर रहे हैं, वहीं उन्हें रोकने का प्रयास करनेवाली पुलिस पर जानवेला हमला भी कर रहे हैं। महीने में अमूमन हर महीने ऐसी लगभग आधा दर्जन घटनाएं सामने आ रही हैं। हालिया घटना पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र स्थित बेनाकुड़ा ब्राह्मणी नदी घाट की है। यहां से बालू के अवैध उठाव तथा परिवहन को रोकने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडा व पत्थर से हमला कर दिया। स्थिति नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने लाठियां तक भांजनी पड़ी।
महिलाओं को आगे कर पुलिस पर की पथरबाजी
थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के अनुसार बालू के अवैध खनन और उठाव की सूचना पर बीडीओ सह सीओ साइमन मरांडी के नेतृत्व में पुलिस की टीम छापेमारी करने घाट पर पहुंची और बालू लोड तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इसी बीच बालू तस्करों ने 40-50 की संख्या में महिलाओं को बुलाया और पुलिस पर लाठी-डंडा से हमला करवा दिया। पुलिस पर पथराव भी किया। पुलिस द्वारा जब्त तीनों ट्रैक्टरों को लेकर भाग निकले। पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने का प्रयास किया। महिलाओं के आगे आने के कारण पुलिस मूकदर्शक बनीं रही।
छह नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी
अंचलाधिकारी साइमन मरांडी ने छह नामजद व 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। थाना प्रभारी ने कहा कि प्राथमिकी कर ली गई है। कानून को हाथ में लेनेवालों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। चिन्हित आरोपितों को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।