Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update, Gumla news : गुमल-रांची राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर गुमला से सटे खोरा गांव के समीप सोमवार को दोपहर करीब दो बजे मंत्री नामक एक यात्री बस और विपरीत दिशा से आ रही एक कार में जोरदार टक्कर हो ग्यी। इस घटना में कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं, कार में सवार ईसाई पुरोहित फा. थियोडोर कुजूर (50), सिस्टर निर्मला कुजूर (45) व केविन जानसन कुजूर (12) की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं, कार में बैठी जोसफिना मिंज नामक एक 07 साल की बच्ची के दोनों पैर टूट गये। आधार कार्ड से शिनाख्त हुआ कि मृतक फादर थेयोडोर कुजूर ग्राम बसनपाली तमनार जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) के रहनेवाले थे। मृतका सिस्टर निर्मला कुजूर के भाई के दोनों बच्चे थे।
इस भीषण सड़क हादसे को देख आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। गुमला पुलिस को भी तुरन्त सूचना दी गयी। गुमला थाना के मुंशी रमाकांत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद एम्बुलेंस से सभी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने फादर थेयोडोर कुजूर, सिस्टर निर्मला कुजूर व जानसन कुजूर को मृत घोषित कर दिया। जबकि, जॉनसन की बहन जोसफिना के दोनों पैर टूट गये। उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इधर, घटना की सूचना पाकर ईसाई समुदाय के सैकड़ों लोग सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी ली। इस घटना से ईसाई समुदाय के लोग काफी मर्माहत थे।
गुमला में हुई भीषण सड़क दुर्घटना, 03 की मौत, 01 बच्ची के दोनों पैर टूटे
Share this:
Share this: