Motihari news : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर नमस्ते बिहार नामक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार फेनहारा थाना क्षेत्र के फेनहारा पूर्वी वार्ड संख्या-11 के एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। उनका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि फेनहारा पूर्वी निवासी सफीउल्ला का दो पुत्र दो बहु, तीन पोता और एक पोती मंगलवार की सुबह दस बजे घर से बस पकड़ने शिवहर के लिए निकले थे, एक बजे के करीब बस शिवहर से दिल्ली के लिए निकली थी। सुबह पांच बजे साहिल का फोन उसके दादी के पास आया। साहिल ने अपनी दादी से फोन पर बताया कि जिस बस से हम लोग जा रहे थे, वह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मां, पापा, चाचा, चाची, बहन और बाबू का पता नहीं चल रहा। हम दोनो भाई को चोट लगी है।
घर में मची चीख-पुकार
जैसे ही घटना की खबर मिली घर में चीख पुकार मच गई। धीरे-धीरे उक्त घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सभी इस पर चर्चा कर रहे थे, आखिर कैसे हो गया?
दस जून को आया था घर, जा रहा था मेरठ…
मृतक की मां ने बताया कि मेरा पूरा परिवार मेरठ में रह कर मजदूरी करता है। रिश्तेदारी में 22 जून को शादी थी, उसी में शामिल होने के लिए दस जून को पूरा परिवार घर आया था। शादी खत्म होने के बाद सभी कल यानी नव को मेरा बड़ा लकड़ा असफाक उसकी पत्नी मुनचुन खातून, छोटा भाई भाई इलियास उसकी पत्नी कमरू नेसा, बेटा सोहेल और बेटी गुलनाज, बेटा साहिल और दिलशाद सभी बस से मेरठ जा रहे थे। घटना में छह लोग की मौत हो गई। इसमें इलियास (35) वर्ष, पत्नी कमरू नेशा (30), असफाक (45) वर्ष, मुनचुन खातून (38) वर्ष, पति असफाक, बेटा सोहैल (3) वर्ष और बेटी गुलनाज (13) वर्ष की मौत हो गई। जबकि, साहिल व दिलशाद घायल है।