Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Hot Politics : CM हेमंत पर बाबूलाल ने ऐसा जड़ा गंभीर आरोप कि अब आगे…

Hot Politics : CM हेमंत पर बाबूलाल ने ऐसा जड़ा गंभीर आरोप कि अब आगे…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchil, BJP State President Babulal Marandi Levelled Serious Allegations On CM Hemant Soren : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अब तक का सबसे गंभीर आरोप बुधवार को लगाया है। उनके और परिजनों पर नाम बदल बदलकर जमीन लूट में शामिल होने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रांची में दहरू मुंडा नामक एक आदिवासी की जमीन 2002 में हेमंत सोरेन ने हेमंत कुमार सोरेन के नाम से खरीदी। इसी तरह रांची से संतालपरगना तक जमीन खरीद में शिबू सोरेन ने शिव सोरेन बनकर जमीन ली। शिबू सोरेन के बेटे बसंत सोरेन ने इस काम के लिए पिता का नाम शिव कुमार सोरेन दिखाया है। प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बाबूलाल मरांडी ने हैरानी जताते कहा कि राज्य का आदिवासी सीएम ही आदिवासी की जमीन लूटने में लगा है। 

17 अगस्त से पार्टी की संकल्प यात्रा

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य की भ्रष्ट, लुटेरी सरकार के कारनामों और उसके हकीकत को जनता को 17 अगस्त से राज्य भर में शुरू होने वाले संकल्प यात्रा के दौरान बताया जाएगा। साहेबगंज के सिदो कान्हो की धरती भोगनाडीह से शुरू होकर 10 अक्टूबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान लोगों को बताएंगे कि जितनी जल्दी हो, इस राज्य से ऐसी लूटेरी, भ्रष्टाचारी सरकार से मुक्ति मिले। आदिवासियों को उनका अधिकार मिले। वे आदिवासी मुख्यमंत्री के ही हाथों ना लूटे जाएं।

सीएम को फंसने का है भय

मरांडी के अनुसार,  जमीन लूट में अपने फंसने का भय मुख्यमंत्री को है। यही कारण है कि ईडी के बुलावे से उन्हें भय है। वे महंगे वकीलों की सेवाएं लेने में लगे हैं। यदि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है तो ईडी के बुलावे पर जाकर अपनी बात रखते। विपक्षी दलों के नेता अक्सर यह सवाल उठाते रहे हैं कि बाबूलाल मरांडी कुतुबमीनार से कब कूदेंगे। बाबूलाल मरांडी ने इसके जवाब में कहा कि हम तो कुतुबमीनार से कूद ही चुके थे लेकिन भाजपा ने बचा लिया।

Share this: