Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बलियापुर में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को सैकड़ों लोगों ने एक साथ बैठकर सुना

बलियापुर में प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड को सैकड़ों लोगों ने एक साथ बैठकर सुना

Share this:

Sindri news, Dhanbad news, pm Narendra Modi man Ki baat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड के उपलक्ष में रविवार को बलियापुर बीएड कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव और पंचायतों से जुटे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ध्यानपूर्वक सुना। इस कार्यक्रम के आयोजन में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महत्त्व की पत्नी और बलियापुर पश्चिमी मंडल मन की बात कार्यक्रम की प्रभारी तारा देवी का योगदान महत्वपूर्ण रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में वह पिछले कई दिनों से अपने इलाके में लगातार मेहनत कर रही थीं। कार्यक्रम के बाद लोगों ने प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की।

मन की बात कार्यक्रम बना जन की बात : तारा देवी

इस मौके पर सिंदरी विधायक की पत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम अब जन की बात कार्यक्रम में बदल चुका है। इस कार्यक्रम से देश के करोड़ों लोग प्रेरित हो रहे हैं। लोगों को हर सरकार इसे कार्यक्रम का इंतजार रहता है। इसी बात से समझा जा सकता है कि मन की बात कार्यक्रम देश में कितना लोकप्रिय है। इन्हीं कारणों से मन की बात कार्यक्रम अब जन की बात कार्यक्रम में बदल गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से तारा देवी के साथ-साथ किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतलाल प्रामाणिक, मुखिया दिलीप महतो आदि मौजूद थे।

Share this: