Ranchi news, Jharkhand news : झारखंड सरकार ने 15 आइएएस अफसरों को प्रोन्नति दे दी है। इस बाबत सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। ये सभी अधिकारी राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में योगदान देंगे।
किसे मिला प्रमोशन और क्या मिली जिम्मेदारी
• नेसार अहमद, निदेशक बागवानी
• रविरंजन मिश्रा, सचिव झारखंड लोक सेवा आयोग
● आलोक त्रिवेदी, विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग
• संजय सिन्हा, डीडीसी गोड्डा
● मनोज जायसवाल, विशेष सचिव, ऊर्जा विभाग
• अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, चास • हरि कुमार केशरी, विशेष सचिव, खान विभाग
• बिंदेश्वरी ततमा, परियोजना निदेशक, समेकित जन. वि. अभिकरण, लातेहार
• इंदुरानी, निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, धनबाद
• अरुण वाल्टर सांगा, डीडीसी, सिमडेगा
• दशरथ चंद्र दास, विशेष सचिव, राजस्व विभाग
• सुमन कैथरीन किस्पोट्टा, विशेष सचिव, राजस्व विभाग
• बाल किशुन मुंडा, विशेष सचिव, खान एवं भूतत्व विभाग
• लालचंद डाडेल, विशेष सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग
• गायत्री कुमारी, विशेष सचिव, पर्यटन विभाग।