IAS अधिकारी पूजा सिंघल ने साल 2022 में केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग को अपनी अचल संपत्ति की जानकारी दी है। लेकिन, उन्होंने अपने पति के मालिकाना हक वाली रांची के पल्स अस्पताल की जमीन की खरीद व इस खरीद पर हुए खर्च का कोई ब्योरा नहीं दिया है। पूजा सिंघल ने इमूवेवल प्रॉपर्टी रिटर्न में बताया है कि कोलकाता के राजारहाट में 2008-09 में 30 लाख के घर से हर वर्ष पूर्व पति राहुल पुरवार के साथ संयुक्त रूप से छह लाख रुपये किराये के तौर कमाई करती हैं।
इस जमीन का नहीं मिला है पोजिशन
रांची के सुकुरहुटू में सिविल सर्विस ऑफिसर्स को-ऑपरेटिव सोसाइटी में वर्ष 2008-09 में 78 हजार वर्ग फीट भूखंड स्वयं के नाम से खरीदा, जिसकी उस वक्त कीमत 88 हजार रुपये थी, लेकिन इस जमीन पर अबतक पोजिशन नहीं मिल पाया है।
पल्स के निर्माण में वित्तीय अनियमितता
पल्स हॉस्पिटल के निर्माण में भी भारी वित्तीय अनियमितता की बात सामने आ रही है। ईडी के अधिकारियों ने पल्स अस्पताल के निर्माण व इक्यूपमेंट की खरीद में हुए खर्च का आकलन साल 2020 के हिसाब से किया है। सूत्रों के मुताबिक, अस्पताल निर्माण व इक्यूपमेंट खरीद में न्यूनतम खर्च का आकलन 110 करोड़ के आसपास है। वहीं इस अस्पताल के निर्माण के लिए लोन महज 23 करोड़ रुपये का है। ऐसे में अब ईडी पड़ताल में जुटी है कि शेष राशि कहां से आयी, किन-किन लोगों ने यहां पैसे लगाए।