Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news : झारखंड मुस्लिम मैनोरेटी स्कूल एसोसिएशन द्वारा वार्षिक उत्सव चिल्ड्रन डे में 10 स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर हैरान कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पासवा के प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे, एसोसिएशन के अध्यक्ष सैयद अंसरुल्लाह, सचिव मास्टर उस्मान, सह सचिव मसूद कच्छी, मो. अर्श, महताब अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। सबसे पहले एच एम के पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्पीच कंपेटिशन में हिस्सा लिया। इसके बाद संत के एम सी पब्लिक स्कूल, आफाक अकेडमी, प्राइम रोज पब्लिक स्कूल, जमीयतुल मदीना, सिटी पब्लिक स्कूल, लिटिल एंजल्स हाई स्कूल, पारामाउंट पब्लिक स्कूल, सनराइज अकेडमी, संत जी एम स्कूल के बच्चो ने मौलाना आजाद पर स्पीच कम्पीटिशन किया। साथ ही, रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आलोक कुमार दुबे का स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार अभिनन्दन किया गया।
इस महीने तीन महापुरुषों का जन्मदिन
अपने सम्बोधन में श्री दुबे ने कहा कि इस महीने तीन महापुरुषों का जन्मदिन है। पहले मौलाना आजाद, दूसरा पंडित जवाहरलाल नेहरू, और तीसरा स्वर्गीय इंदिरा गांधी। यह वे लोग हैं, जिन्होंने जमाने को रोशन किया। एसोसिएशन ने केन्द्र बिन्दु मौलाना आजाद पर रखा है। बुजुर्ग बताते हैं कि कांग्रेस का रामगढ़ में 1940 का अधिवेशन नहीं हुआ होता, तो 1947 में देश की आजादी नहीं होती। कांग्रेस का हर अधिवेशन का एक इतिहास रहा है। अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा 1940 के अधिवेशन में दिया गया और यह अधिवेशन मौलाना आजाद की अध्यक्षता में हुआ था। मौलाना आजाद देश के बंटवारे के खिलाफ थे। गोतिया की लड़ाई कभी खत्म नहीं होती, चाहे वह घर का हो या देश का। आज हम उन सभी महापुरुषों का नमन करता हैं। वहीं, एसोसिएशन के सचिव मास्टर उस्मान ने कहा कि हमारे एसोसिएशन में 56 स्कूल सदस्य हैं। बच्चों के मोटिवेशनल के लिए एसोसिएशन कुछ ना कुछ प्रोग्राम करता रहता है। मौलाना आजाद को केन्द्रीय बिन्दु मानते हुए आज का यह प्रोग्राम किया गया है।
स्पीच कम्पीटिशन और ग्रुप साॅन्ग कम्पीटिशन
वहीं, एसोसिएशन के सहसचिव मसूद कच्छी ने कहा कि आज मौलाना आजाद के ऊपर स्पीच कम्पीटिशन और ग्रुप साॅन्ग कम्पीटिशन रखा गया है। 10 स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। हर बच्चा एक से बढ़ कर एक स्पीच दिया। हम उन सब स्कूलों को मुबारकबाद देते हैं। हमारे इस लिटिल एंजेल हाई स्कूल में लोअर नर्सरी से लेकर कक्षा 10 तक की पढ़ाई होती है। कार्यक्रम का संचालन रानी तबस्सुम और नीलोफर ने किया। मौके पर सैयद अंसारुल्लाह, मसूद कच्छी, मुजाहिद उल इस्लाम, महताब अंसारी, मोहम्मद अर्श, गुलाम गौस, मास्टर उस्मान, बतौर जज अरीशा मसूद, इस्मत अंबारी, अफीफा परवीन, इनके अलावा राज दिलशाद, शाइस्ता तबस्सुम, सम्बुल फातिमा, नैयर शाहीन, नेहा परवीन, एम बनर्जी समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।