Who wouldn’t praise this woman writhing in pain if she gets such support?, Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : जिंदगी में जब मदद की जरूरत होती है, तो जरूरी नहीं कि कोई अपना ही सहारा बने। कभी-कभार गैर का सहारा जीवनदायी बन जाता है। झारखंड की राजधानी रांची से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां की एक लड़की ने स्विगी फूड डिलीवरी एजेंट की संकट के समय में मदद की तारीफ की है। युवती ने फोटो शेयर करते हुए अपनी पीड़ा बताई, जिसके पढ़ने के बाद यूजर भी फूड डिलीवरी एजेंट की तारीफ करते नहीं थक रहे।
महिला को ‘तेज ऐंठन’ महसूस हो रही थी
दरअसल, महिला को ‘तेज ऐंठन’ महसूस हो रही थी, लेकिन वो पेनकिलर लेने के लिए फार्मेसी तक नहीं जा पा रही थी। इसलिए जब उन्होंने स्विगी से खाना ऑर्डर किया और डिलीवरी एजेंट से पूछा कि क्या वो उसके लिए दवा भी खरीदकर ला सकते हैं। जिसके बाद शख्स ने महिला की मदद करते हुए उनको दवा भी पहुंचाई। रांची की रहने वाली नंदिता ने बताया कि उनका ‘तेज ऐंठन’ महसूस हो रही थी, लेकिन वो फार्मेसी तक नहीं जा सकती थी। क्योंकि उनके एरिया में ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस काम नहीं कर रही थीं, इसलिए उन्होंने स्विगी से खाना ऑर्डर किया और डिलीवरी एजेंट से मेफ्टल-स्पास टेबलेट का एक पत्ता लाने की रिक्वेस्ट की, जिसके बाद डिलीवरी एजेंट ने जरूरतमंद की मदद करते हुए अपना पूरा प्रयास किया।
दवा की फोटो पोस्ट करते हुए बताई स्टोरी
दवा की फोटो पोस्ट करते हुए यूजर नंदिनी ने एक्स पर लिखा- “मुझे तेज ऐंठन थी और मैं मेडिकल स्टोर तक नहीं जा सकती थी, इसलिए स्विगी से खाना ऑर्डर कर दिया और डिलीवरी एजेंट से पूछा कि क्या वह मेरे लिए दवा खरीद सकता है। वह वास्तव में इतना दयालु था कि उसने मुझे लाकर दिया। मैंने उसे टिप देना और उसकी दयालुता के लिए धन्यवाद देना सुनिश्चित किया। एक्स पर शेयर की गई तस्वीर के मुताबिक, नंदिनी ने रात 10:58 बजे एक रेस्तरां से खाना ऑर्डर किया। उन्होंने उस दवा की फोटो भी साझा की, जो डिलीवरी एजेंट ने उनके लिए ली थी। सामान्य रूप से मेफ्टल-स्पैस टैबलेट का यूज पीरियड्स के दर्द को कम करने के लिए किया जाता है।