Jamshedpur, Tata main hospital : आज के युग में तो हर पेशे को व्यावसायिकता ने बुरी तरह अपनी गिरफ्त में ले लिया है और सभी प्रकार के प्रोफेशनल्स अधिक से अधिक अर्थोपार्जन के चक्कर में पड़कर नैतिक व अनैतिक मार्ग का अनुशरण करने लगे हैं। ऐसी अंधी दौड़ के समय में भी कुछ प्रोफेशनल्स अपने दायित्व का निर्वहन इतनी ईमानदारी और समर्पण से कर रहे हैं कि उनकी प्रसंशा किए बिना नहीं रहा जा सकता।
वर्तमान में टाटा मुख्य अस्पताल के कार्डियक कैथ लैब में अपनी धर्म पत्नी को इलाज के सिलसिले में आना पड़ा है। यहां कार्डियो विभाग के डाॅ मंदार, डॉ तपन डाॅ संतोष, डाॅ विमलेन्दु, प्रकाश, वहां की सभी अटेंडिंग नर्सेज एवं अन्यान्य कर्मचारियों का समर्पण और सेवा भाव देखकर स्वत: प्रसंशा करने से स्वयं को रोक नहीं पा रहा हूँ।
हृदय रोग से ग्रस्त मरीजों की आशा का प्रतीक
डाॅ तपन कुमार वरीय कार्डियोलाॅजिस्ट का मरीजों के प्रति समर्पण एवं आत्मीयता पूर्ण व्यवहार उनकी आधी तकलीफ को तुरंत दूर कर देता है।उनके सहयोगी डाॅ संतोष नाम के अनुरूप ही मरीजों को रिलिफ़ देते हैं।कभी कभी कड़क रुप भी दिखाते हैं, पर यह पेशागत बनावटी गुस्सा होता है।
डाॅ मंदार शहर ही नहीं, पूरे कोल्हान व आसपास के इलाके के हृदय रोग से ग्रस्त मरीजों की आशा का प्रतीक हैं।सभी सेविकाओं का सर्विस मोटिव काबिले तारीफ दिख रहा है। इसके लिए मैं टी एम एच प्रबंधन का भी आभार व्यक्त करना चाहूँगा तथा उत्तरोत्तर सुधार के उनके संकल्प की सराहना करूँगा क्योंकि Good is inferior to better & the best should be the aim.
भोजन वाले विभाग में सुधार की जरूरत
एक चीज जहाँ मुझे सुधार की आवश्यकता दिखी वह है भोजन उपलब्ध कराने वाला विभाग। मरीजों से इसके लिए जो शुल्क लिया जाता है, उसके अनुरूप भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता है। आशा करता हूँ, प्रबंधन इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करेगा और भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाएगा।
लेखक : ओंकारनाथ सिंह, अध्यक्ष मानगो विकास समिति। इन्होंने जैसा महसूस किया वैसा लिख