Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Impact : ये पति लोग तो जुलुम कर रहे हैं भाई, खान सर की कोचिंग से हटा लिये पत्नी को, SDM ज्योति मौर्य ने…

Impact : ये पति लोग तो जुलुम कर रहे हैं भाई, खान सर की कोचिंग से हटा लिये पत्नी को, SDM ज्योति मौर्य ने…

Share this:

National News Update, Bihar, UP, Patna, SDM Jyoti Maurya, Impact On Khan Sir Coaching : समाज में कोई पुरुष हो या महिला, कभी-कभार उसके किसी अजीब से काम का पूरे समाज पर बड़ा असर दिखने लगता है। हाल ही में चर्चा में आई एसडीएम ज्योति मौर्य की वजह से ऐसा ही असर मालूम पड़ता है। ज्योति मौर्य ने अपने पति को छोड़ दिया या यूं कहें उन दोनों के बीच विवाद ने ऐसा असर डाला कि पटना वाले खान सर की कोचिंग से 93 पतियों ने अपनी पत्नियों को हटा दिया, यह कोई अच्छी बात नहीं है। बिहार के खान सर का दावा है कि इस विवाद के चलते उनके अपने कोचिंग क्लास से 93 महिलाओं ने कोचिंग छोड़ दिया है।

पतियों ने ज्योति मौर्य और उनके पति अलोक मौर्य के विवाद का दिया हवाला 

बताया जा रहा है कि उन 93 महिलाओं के पति आए और उन्होंने उन महिलाओं से अब किसी भी तरह की कोई भी तैयारी नहीं करने की बात कही। जिस प्रतियोगी परीक्षा की वे तैयारी कर रही थीं वो नहीं करवाने का फैसला किया। खान सर का कहना है कि उन्होंने बहुत समझाया कि ऐसा मत कीजिए, वो पढ़ाई कर रही हैं, जिंदगी में अच्छा कर सकती हैं, उन्हें पढ़ने से मत रोकिए, उन्हें तैयारी करने दीजिए लेकिन पति नहीं माने। खान सर के मुताबिक जो 93 महिलाएं कोचिंग कर रही थीं, पीसीएस की तैयारी कर रही थीं। अब उन सभी महिलाओं ने कोचिंग संस्थान से खुद को अलग कर लिया है। उनके पतियों ने ज्योति मौर्य और उनके पति अलोक मौर्य के विवाद का हवाला दिया।

याद रखिए, सब एक जैसे नहीं होते

खान सर का कहना है कि हम किसी के फैमिली मैटर में नहीं पड़ सकते लेकिन हमने समझाने की बहुत कोशिश की, फिर भी समझाना काम नहीं आया। एक दूसरे वीडियो में ज्योति मौर्य और अलोक मौर्य विवाद पर खान सर ने कहा कि कभी-कभी लोग ऐसी गलती करते हैं कि बाकियों के लिए रास्ता बंद कर देते हैं, अब कौन पढ़ाएगा। यह समाज हमेशा ये याद नहीं रखेगा हम कब सही थे और ये कभी भूलेगा नहीं कि हम कब गलत थे। हालांकि सब एक जैसा नहीं होते।

Share this: