Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रेल यात्रा करनी है तो जान लें, झारखंड से खुलने वाली ये ट्रेनें कैंसिल, कई का रूट…

रेल यात्रा करनी है तो जान लें, झारखंड से खुलने वाली ये ट्रेनें कैंसिल, कई का रूट…

Share this:

Trains (ट्रेनों) से सफर करने वालों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण खबर। भारतीय रेलवे ने रोजाना चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदल दिए हैं तो  कुछ ट्रेनों को अस्थायी रूप से कैंसिल कर दिया गया है। इनमें झारखंड से भी चलने वाली कई ट्रेनें भी शामिल हैं। East Central Railway ने अपने ट्वीटर वॉल से इसकी जानकारी दी है। लिखा है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई/एनआई कार्य के मद्देनजर इस स्टेशन से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों के परिचालन में स्थायी बदलाव किया गया है।

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसल

रेलवे ने झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसकी सूची तारीख के साथ साझा की है। जानिए कौन सी ट्रेन कब से कब तक नहीं चलेगी।

आद्रा-बरकाकाना पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन- 24 मई से 31 मई।

चक्रधरपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो एक्‍सप्रेस- 27 मई से 31 मई।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-चक्रधरपुर एक्‍सप्रेस- 27 मई से 31 मई।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो-खड़गपुर जंक्‍शन- 28 मई से 1 जून।

हावड़ा-रांची एक्‍सप्रेस- 30 मई।

रांची-हावड़ा एक्‍सप्रेस- 30 मई।

इन ट्रेनों का रूट बदल 

31 मई तक धनबाद से खुलने वाली ट्रेन (13301) धनबाद-टाटा एक्सप्रेस अब बदले हुए रूट वाया रूकनी-अनारा के रास्ते होकर चलेगी, वहीं इसी तारीख को टाटा से खुलने वाली टाटा धनबाद एक्सप्रेस (13302) उसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Share this: