Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बिहार में तेजस्वी ने अपनाई चौंकाने वाली रणनीति, अपनी जनसभा में सुनाने लगे मोदी का भाषण, अब…

बिहार में तेजस्वी ने अपनाई चौंकाने वाली रणनीति, अपनी जनसभा में सुनाने लगे मोदी का भाषण, अब…

Share this:

Tejashwi adopted a shocking strategy in Bihar, started reciting Modi’s speech in his public meeting, now.., Madhubani news, Bihar news, MP election 2024, rjd leader tejasvi Yadav, Bihar politics : बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव का कद लगातार बढ़ता हुआ दिख रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थके-थके दिख रहे हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों का चुन-चुन कर तेजस्वी जवाब दे रहे हैं। अब उन्होंने चुनावी सियासत की एक चौंकाने वाली रणनीति अख्तियार कर ली है। अपनी चुनावी सभा में खुद भाषण देने के पहले वह मोदी के पुराने भाषण को सुनाते हैं, फिर खुद भाषण देते हैं। 

गुजरात का CM रहने के वक्त का भाषण

कल की ही बात है, मधुबनी में एक रैली के दौरान लोग राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव को सुनने के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन थोड़ी देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आवाज चारों ओर गूंजने लगी, जिससे सभी लोग हैरान रह गए। तेजस्वी ने रैली को संबोधित करते हुए एक नवीन तकनीक का इस्तेमाल किया। उन्होंने पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर पर पीएम मोदी के पुराने भाषणों के कुछ हिस्से बजाए, जब वह गुजरात के सीएम थे।

इस तरह किया मोदी पर हमला

तेजस्वी यादव, जो पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी के खिलाफ पूरे बिहार में आक्रामक अभियान चला रहे हैं, ने अपने वादों को पूरा न करने के लिए पीएम मोदी पर हमला करने के लिए तत्कालीन सीएम मोदी की चुनावी पिचें खेलीं। मंच पर मौजूद लोगों को चुप रहने के लिए कहने के बाद तेजस्वी ने स्पीकर को माइक के पास लाया और उसे चालू कर दिया। तभी दो मिनट के लिए पीएम मोदी की आवाज बजने लगी। स्पीकर पर चलाए जा रहे मोदी के भाषण के कुछ हिस्सों में कहा गया, “अगर महंगाई इसी तरह बढ़ती रही तो गरीब क्या खाएंगे? लेकिन प्रधानमंत्री (तत्कालीन डॉ. मनमोहन सिंह) महंगाई का ‘एम’ बोलने को तैयार नहीं हैं।” उनका अहंकार बहुत बढ़ गया है। मरोगे तो किस्मत…अरे गरीबों के घर चूल्हा नहीं जलता। बच्चा हर रात रोता है। मां आंसू पीकर सो जाती है। और देश के नेताओं को गरीबों की परवाह तक नहीं है।”

स्पीकर से मोदी की आवाज सुनाई दे रही थी

स्पीकर के जरिए मोदी की आवाज सुनाई दे रही थी, उसमें कहा गया कि अगर आप वोट देने जाएं तो अपने घर में मौजूद गैस सिलेंडर को नमस्कार जरूर करें। इन लोगों ने गैस सिलेंडर छीन लिये और जिस तरह से गैस महंगी हो गई है, अपने आप को यह याद दिलाकर जाओ। तेजस्वी यादव द्वारा बजाई गई रिकॉर्डिंग में पीएम मोदी के कई पुराने भाषणों के अंश एक साथ संकलित थे। चुनावी रैली के दौरान ब्लूटूथ स्पीकर पकड़कर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी को सीएम मोदी के खिलाफ खड़ा किया और अतीत की आवाजें वापस ला दीं। 

जनता का ध्यान भटकने के लिए कुछ भी करते हैं मोदी

तेजस्वी ने एक एक्स पोस्ट में लिखा कि कल चुनावी सभा में एक साथी ने portable bluetooth speaker लाकर दिया। इसमें क्या है? यह आप भी सुनिए और औरों को सुनाइए। प्रधानमंत्री जी द्वारा 10 वर्षों में किए गए वादे अब जनता speaker पर सुन और सुना रही है। इतना झूठ बोला गया है कि अब समेटें नहीं सिमट पा रहा है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये लोग कुछ भी बोल और कर सकते है। सार्वजनिक जीवन में इतने बड़े पद पर रहकर इतना अधिक झूठ नहीं बोलना चाहिए। वही बोलो जो कर सको। तेजस्वी की इस चुनावी रणनीति से भाजपा ऊपर से नीचे तक सकते में है।

Share this: