होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मोतिहारी में स्कूल में छात्र की जेब से निकली विदेशी शराब की बोतल, इसके बाद तो…

IMG 20240804 112848

Share this:

Chiraiya, motihari news : प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, मधुबनी परिसर में शनिवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में उस समय अफरातफरी मच गई, जब अभिभावकों ने शिक्षकों की शिकायत पर मधुबनी कलाशाला गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र दसवीं के छात्र साहेब सिंह की जेब की तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से विदेशी शराब की बोतल मिली। 

बोतल फेंकते ग्रामीणों ने देख लिया

तलाशी के दौरान अभिभावक व ग्रामीण भी मौजूद थे। इस बीच आरोपी ने जेब से शराब की बोतल निकालकर दूर फेंका। लेकिन, ग्रामीणों ने उसकी करतूत को देख लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे चिरैया थाना के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने आरोपी छात्र को उसके दो अन्य सहयोगी छात्र भोलू कुमार एवं प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ थाना ले आएं। 

शिक्षकों से दुर्व्यवहार का भी है आरोप

आरोपी तीनों छात्र उक्त विद्यालय में दसवीं कक्षा में पढ़ते हैं। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि पूर्व में इन तीनों छात्र विद्यालय के अन्य बच्चों के साथ गाली- गलौज, मारपीट आदि करते हुए पाए गए हैं। आरोपी विद्यालय परिसर में अपने साथ लाठी- डंडा व चाकू लेकर भी आता था। शिक्षक ऐसा करने से जब उन्हें रोकते थे, तो तीनों छात्र शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार भी करते थे। इधर, प्रशिक्षु डीसीपी सह थानाध्यक्ष वसीम फिरोज ने बताया कि आरोपी तीनों छात्रों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates