– नया पाइप लगाने के बाद शुरू हुआ परिचालन
– ग्रामीणों को करना पड़ा परेशानियों का सामना
– चंपापुर मटकोरवा के समीप टूटी थी पुलिया
Patahi news : पताही प्रखंड अंर्तगत चोरमा-भकुरहिया पथ के चंपापुर मटकोरवा के समीप पुलिया ध्वस्त हो गई। पानी का दबाव पुलिया के ध्वस्त होने की वजह रही। इससे आवागमन शाम तक बाधित रहा। बीडीओ सम्राट जीत, समाजसेवी संजय कुमार सिंह व पताही पूर्वी के मुखिया कृष्णमोहन कुमार के पहल पर विभाग द्वारा टूटे पुलिया को जेसीबी से उखाड़कर नया पाइप लगाया गया। करीब छह घंटे बाद परिचालन शुरू हो पाया।
ये भी पढ़े:हाथरस पीड़ितों को मिले अधिक मुआवजा, राहुल ने योगी को लिखा पत्र
पहल पर शुरू हुआ परिचालन
पताही के मोहन कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार, भुआल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, प्रभुजी प्रसाद, हवलदार यादव, हीरा यादव, विंदा यादव आदि ग्रामीणों ने ने बताया कि पुलिया टूट जाने पर प्रखंड या अनुमंडल मुख्यालय साढ़े नौ की जगह 18 किमी दूरी तय करनी पड़ती। वहीं प्रखंड मुख्यालय की दूरी 3 की जगह दस किमी हो जाता। लेकिन, जनप्रतिनिधि व विभागीय पहल के बाद देर से ही सही ध्वस्त पुलिया को मरम्मत कर परिचालन शुरू हो गया।
15 साल पुरानी थी पुलिया
बताया जाता है कि यह पुलिया 15 साल पुरानी थी, जो पहले से क्षतिग्रस्त थी। लेकिन, किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बताते चले कि उक्त पुलिया से होकर जाने वाली सड़क जिला मुख्यालय और पड़ोसी देश नेपाल को भी जोड़ती है। जानकारी हो की पूर्व से ही उक्त पुलिया छतिग्रस्त हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा टुकड़ा डालकर पुलिया को चालू कराया गया था।
पानी के दबाव में टूट गई थी पुलिया
लगातार बारिश होने से उक्त पुलिया पुनः छतिग्रस्त होकर टूट गई। बीडीओ सम्राट जीत ने बताया कि चोरमा भकुरहिया पथ में मटकोरवा के समीप पुरानी पुलिया पानी के दबाव से टूट गई। इसकी जानकारी मुखिया द्वारा दी गई। जहां संवेदक संजय कुमार द्वारा लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो, इसके लिए पुलिया को मोटरेबला बना दिया गया है। उक्त पुलिया के जरिए पुनः परिचालन शुरू कर दिया गया है।