होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बिहार में बीते 24 घंटों में 12 जिलों में वज्रपात से 21 लोगों की मौत

95929f87 4870 43ee 801d bc32541fee6a

Share this:

Patna news :  बिहार में बीते पिछले 24 घंटे के दौरान 12 जिलों में वज्रपात से 21 लोगों की मौत पर हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से जारी आंकड़ों के मुताबिक मधुबनी में 06, औरंगाबाद में 04, पटना में 02, रोहतास में 01, भोजपुर में 01, जहानाबाद में 01, सारण में 01, कैमूर में 01, गोपालगंज में 01, लखीसराय में 01, मधेपुरा में 01 और सुपौल में 01 व्यक्ति की मौत वज्रपात से हुई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ पूरा राज्य खड़ा है। मुख्यमंत्री ने आज ही मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं। साथ ही, लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पिछले दो दिनों से मानसून कमजोर पड़ रहा था लेकिन गुरुवार से एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इस कारण बारिश के साथ वज्रपात का दौर जारी है, जिससे लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates