Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update, lohardga news, lohardga update : लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र में एक होमगार्ड जवान की गुंडागर्दी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस होमगार्ड जवान का मन इतना बढ़ गया है कि किसी को कुछ भी कर देता है और उसके बाद ना मानने पर परेशान करने लगता है। इस बिगड़ैल होमगार्ड जवान का नाम एनामुल अंसारी बताया जा रहा है। वह लोहरदगा जिले के सेन्हा थाने में बतौर चालक पदस्थापित है।
जबरदस्ती गाड़ी पकड़वा दी
बिना ड्यूटी में रहते हुए इस होमगार्ड ने ट्रैक्टर ड्राइवर पर कहां सुनी के बाद पिस्टल तान दी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत एकागुरी गांव के समीप अवैध बालू की उगाही में होमगार्ड का जवान आया था। इस दौरान उसने ट्रैक्टर ड्राइवर कमलेश उरांव और मंगल उरांव, विराज उरांव से पैसों की मांग करने लगा। जब इन ड्राइवर ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने भला बुरा कहते हुए इन ड्राइवर पर पिस्टल तान दी। जिस समय यह वाक्या हुआ, उस समय होमगार्ड की ड्यूटी नहीं थी। वह बार-बार ड्राइवरों से गाड़ी में बालू लोड करने को कह रहा था। यह घटना गुरुवार देर रात की है, जहां होमगार्ड जवान एनामुल अंसारी ट्रैक्टर चालक और खलासी को डरा धमकाकर ट्रैक्टर को मेढ़ो घाट ले गया। वहां बालू लोड कराकर उसे सेन्हा थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार से जब्त करा दिया। इस दौरान ट्रैक्टर के ड्राइवर और खलासी का मोबाइल फोन भी जप्त कर लिया गया। वही मेढ़ो बालू घाट में सेन्हा थाना के चालक होमगार्ड जवान एनामुल अंसारी के भाई आजम अंसारी का ट्रैक्टर में भी अवैध बालू लोड था, जिसे होमगार्ड जवान और सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार द्वारा छोड़ दिया गया।
मुख्यालय डीएसपी समीर तिर्की से कार्रवाई की मांग
पुलिस की इस करवाई से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए होमगार्ड जवान एनामुल अंसारी को तत्काल सेन्हा थाना से बिरमित कर दिया गया है। वही घटना को लेकर ट्रैक्टर चालक और उसके साथियों ने मुख्यालय डीएसपी समीर तिर्की को आवेदन देकर पूरे मामले पर कार्रवाई का मांग किया है। इस मामले पर पुलिस के अधिकारी मीडिया से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।