Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक 24 को

झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस की बैठक 24 को

Share this:

Jharkhand news : झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी की एक महत्त्वपूर्ण बैठक 24 जून को दिल्ली में होगी। इस सम्बन्ध में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने मंगलवार को कहा कि झारखंड में चार माह के बाद विधानसभा का चुनाव है। राहुल गांधी का झारखंड से विशेष लगाव रहा है। इसलिए झारखंड में होनेवाले चुनाव पर उनकी खास नजर है। लोकसभा चुनाव में झारखंड में मिली सफलता से उन्हें विश्वास है कि झारखंड में फिर से इंडिया खेमे की सरकार भारी बहुमत से बनेगी।

शांति ने कहा कि 24 जून को होनेवाली बैठक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी। इसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित अन्य वरीय नेता उपस्थित रहेंगे।

शांति ने कहा कि बैठक में विधानसभा चुनाव के संदर्भ में प्रत्येक सीट के बारे में चर्चा होगी। साथ ही, जनहित के मुद्दों पर आगामी चुनाव में जनता के बीच जाने, वर्तमान महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुंचाने सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। इसके अलावा 2019 के चुनावी परिदृश्य और वर्तमान हालात पर चर्चा कर आगामी चुनाव के लिए रणनीति तैयार की जायेगी। घोषणा पत्र सहित सारे समीकरणों, गठबंधन दलों के साथ संवाद और समन्वय की रणनीति पर चर्चा होगी।

शांति ने कहा कि बैठक के दौरान कांग्रेस द्वारा पिछले विधानसभा चुनाव में जिन-जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे गये थे, उनकी हार-जीत पर भी चर्चा होगी और उसमें बेहतर सुधार की सम्भावनाओं पर विचार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में सरकार बनाने के लिए विपक्ष आतुर और परेशान है। लोकसभा चुनाव परिणाम से भाजपा के नेता हताश हैं और झारखंड के चुनाव को प्रभावित करने के लिए केन्द्र के मंत्री और मुख्यमंत्री को चुनाव की कमान सौंपी गयी है।

Share this: