Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi latest Hindi news, Ranchi Top news : रांची शहर में बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जमात-ए-इस्लामी हिन्द रांची यूनिट ने जमीअतुल कुरैश पंचायत कांटा टोली कुरैशी मोहल्ला के माध्यम से जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया। जमात-ए-इस्लामी हिन्द रांची यूनिट के सचिव सोहेल अख्तर ने बताया कि शहर में काफी ठंड बढ़ रही है। ऐसी कंपकंपी वाली ठंड में गरीब, कमजोर, असहय, जरूरतमंदों को देखते हुए हमारे संगठन ने निर्णय लिया है कि ऐसे लोगों को गर्म कपड़ा और कम्बल इत्यादि दिये जायें। इसी के साथ जमीयतुल कुरैश पंचायत में जो जरूरतमंद लोग थे, उनके बीच कम्बल का वितरण किया गया।
महासचिव परवेज कुरैशी ने की पहल
इसके लिए जमीयतुल कुरैश पंचायत के महासचिव परवेज कुरैशी ने पहल की थी, इन्हीं की पहल पर यह प्रयास किया गया और जो जरूरतमंद थे, उन्हें कम्बल दिये गये। वहीं, जमीयतुल कुरैश पंचायत के महासचिव परवेज कुरैशी ने बताया कि लम्बे समय से जमात-ए-इस्लामी हिन्द द्वारा किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं। समाज के जरूरतमंदों के बीच सहयोग करने की यह पहल है। हम उम्मीद करते हैं कि हमारे मुहल्ले के लिए इसी तरह से सहयोग जारी रहेगा। इस मौके पर जमात-ए-इस्लामी हिन्द रांची यूनिट के सचिव सोहेल अख्तर, मतलूब अहमद, जमीयतुल कुरेश पंचायत के महासचिव परवेज कुरेशी, उपाध्यक्ष अफरोज कुरैशी, सदस्य मुस्तफा कुरैशी, तजमुल राजू कुरैशी सहित कई लोग शामिल थे।