Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अहर्निष शिव नाम संकीर्तन अष्टयाम का शुभारम्भ

अहर्निष शिव नाम संकीर्तन अष्टयाम का शुभारम्भ

Share this:

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ‘‘महागुरु महादेव’’ के गुरु स्वरूप से जुड़ने का आह्वान 

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update :  महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 08 मार्च को पुराना विधानसभा मैदान, एचईसी, धुर्वा में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ अहर्निष शिव नाम संकीर्तन अष्टयाम का शुभारम्भ हुआ। ‘‘हर भोला, हर शिव’’ के नाम की धुनी के साथ मंत्रोच्चार से माहौल सुवासित हो उठा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ‘‘महागुरु महादेव’’ के गुरु स्वरूप से जुड़ने का आह्वान किया गया। आयोजन प्रमुख अर्चित आनंद ने बताया कि देश सहित विदेशों के अनेक शहरों में और लाखों घरों में महाशिवरात्रि और संकीर्तन का आयोजन शिव शिष्यों द्वारा किया जा रहा है।हमारा उद्देश्य है कि साहब/दीदी के उदघोष “आओ, चलें शिव की ओर”, को जन-जन तक पहुंचाना है।

IMG 20240309 WA0002

40 वर्षों पूर्व शिव नाम संकीर्तन शुरू किया गया

इस कालखंड के प्रथम शिव शिष्य श्री हरीन्द्रानन्द जी और दीदी नीलम आनंद द्वारा आज से 40 वर्षों पूर्व शिव नाम संकीर्तन शुरू किया गया, जो प्रत्येक महाशिवरात्रि को अनवरत जारी है। उपस्थित लोगों की निःशुल्क चिकित्सा जांच की गयी। संफोर्ड हॉस्पिटल,कोकर के सहयोग से चिकित्सा शिविर लगाया गया है। देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग पांच हजार शिव शिष्य/शिष्याएं  इस पावन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां आये हैं। उक्त आध्यात्मिक कार्यक्रम 09 मार्च के मध्याह्न तक चलेगा। कार्यक्रम के उपरान्त खिचड़ी का प्रसाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फ़ाउंडेशन के मीडिया प्रभारी कन्हैया सिंह ने दी।

Share this: