Income tax raids continued on the third day, Rs 8 crore cash and jewelery worth Rs 20 crore seized, Deepak Poddar, Anil Goyal, Dhanbad news, Jharkhand news : कोयलांचल में आईटी की टीम बुधवार से कोयला व्यव्सायी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बुधवार को आईटी को 03 करोड़ नगद मिले थे। जबकि, गुरुवार की छापेमारी के दौरान आईटी टीम को 05 करोड़ नगद और 18 से 20 करोड़ के जेवरात हाथ लगे हैं। जबकि, 300 करोड़ का अवैध निवेश हाथ लगा है, जिसमें 200 करोड़ दीपक पोद्दार और 100 करोड़ अनिल गोयल ने किया है। उक्त आई टी की रेड 41 करोड़ टैक्स को लेकर की गयी थी।
600 करोड़ के कोयले का ओवर स्टॉक का पता चला
वहीं, शुक्रवार तीसरे दिन भी आईटी की रेड दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक आवास में जारी है। दीपक पोद्दार के आवास और होटल वेडलोक गोविंदपुर, हार्डकोक भट्टा में रेड जारी है। नगद, जेवर और अहम कागजात जब्त किये गये हैं। आयकर विभाग द्वारा जब्त किए गए कागजात से 600 करोड रुपए के ओवर स्टॉक कोयले का भी पता चला है। इस मामले को भी विभाग की टीम बारीकी से जांच कर रही है।