Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Income tax red in Jharkhand : आयकर की छापेमारी में 100 करोड़ रुपए से अधिक के बेहिसाब लेन-देन का खुलासा

Income tax red in Jharkhand : आयकर की छापेमारी में 100 करोड़ रुपए से अधिक के बेहिसाब लेन-देन का खुलासा

Share this:

Jharkhand latest news : आयकर विभाग ने झारखंड में दो विधायकों, उनके सहयोगियों और कारोबारियों के ठिकाने पर हुई छापेमारी का मंगलवार को खुलासा किया है। विभाग के अनुसार तलाशी और जब्ती कार्रवाई के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाबी लेन-देन और निवेश की जानकारी हासिल हुई है। साथ ही, दो करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित सम्पत्ति जब्त की गयी है। इससे पूर्व 4-5 नवम्बर को आईटी ने बेरमो के कांग्रेस विधायक अनूप सिंह उर्फ जयमंगल सिंह और पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव, आयरन ओर व्यवसायी राजकुमार शाह, कोयला व्यवसायी अजय सिंह सहित कई कारोबारियों के रांची, गोड्डा, बेरमो, दुमका, जमशेदपुर और चाईबासा पटना, गुरुग्राम, कोलकाता सहित कई अन्य स्थानों पर 50 से भी ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी। 

16 बैंक लॉकरों पर लगाई गई रोक

आयकर विभाग के अनुसार तलाशी के दौरान दो करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित नकदी जब्त की गयी। कुल 16 बैंक लॉकरों पर रोक लगायी गयी है। अब तक की तलाशी में 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेन-देन और निवेश का पता चला है। तलाशी अभियान में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य जब्त किये गये हैं। विभाग का कहना है कि इस साक्ष्य के प्रारम्भिक विश्लेषण से संकेत मिलता है कि इन समूहों ने कर चोरी के विभिन्न तरीकों का सहारा लिया है। यह भी पाया गया है कि अचल सम्पत्तियों में निवेश किया गया है। इसके अलावा बड़े पैमाने पर नगदी लेन-देन के जाने के भी सबूत जुटाने का दावा आयकर विभाग ने किया है। आयरन ओर का बेहिसाब स्टॉक पाया गया है, जिसका मूल्यांकन अभी बाकी है। बताया गया है कि शाह ग्रुप ने शेल कम्पनियों के माध्यम से बड़े पैमाने पर लेन-देन किया है। इस ग्रुप के अफसरों ने आईटी से पूछताछ में स्वीकार किया है कि उन्होंने दस्तावेजों का सत्यापन किये बगैर आॅडिट रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किया था। मामले की जांच जारी है।

Share this: