Jamshedpur news : सोमवार को इंडियन नेवी की दक्ष टीम ने अलकेमिस्ट एविएशन कंपनी के लापता ट्रेनी विमान को चांडिल डैम से बाहर निकाला। गौरतलब है कि 20 अगस्त को जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद विमान लापता हो गया था। डैम में अधिक पानी होने के कारण विमान का मलबा डूब गया था। पता लगाने के लिए एनडीआरएफ और नौसेना की टीम को कई दिनों तक खोज अभियान चलाना पड़ा। चाडिंल डैम में सर्च एवं रेस्कयू अभियान के दौरान रविवार को नौसेना की टीम ने सोनार सिस्टम से पता लगाया कि लापता विमान कोयलागढ़ और बनडीह के बीच में डूबा है।
घटना के तीसरे दिन मिली थी पायलट की डेड बॉडी
घटना के तीसरे दिन चांडिल डैम में विमान (सेसना-152) के प्रशिक्षक पायलट पटना निवासी जीत शत्रु और आदित्यपुर निवासी प्रशिक्षु पायलट शुभ्रो दीप दत्ता की डेड बॉडी मिली थी। इसके बाद से डैम में विमान के मलबे की तलाश की जा रही थी। सर्च एवं रेस्क्यू अभियान में शामिल नौसेना की टीम ने रविवार को चांडिल डैम में विमान के मलबे का पता लगाया था। सोमवार की शाम को बोट और सालवेज बैग (समुद्री बचाव बैग) की मदद से मबले को बाहर निकाला।