Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Indian railway : भारतीय रेल के साथ होली के बाद करें दक्षिण भारत का तीर्थाटन

Indian railway : भारतीय रेल के साथ होली के बाद करें दक्षिण भारत का तीर्थाटन

Share this:

IRCTC offer for Jharkhand, Bihar and Bangal people : अगर आप भारतीय रेल के साथ स्वदेश दर्शन करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। झारखंड के अलावा बिहार और बंगाल के यात्रियों के लिए यह विशेष अवसर है। भारतीय रेल की होली के बाद स्वदेढ़ दर्शन टूरिस्ट ट्रेन चलाने की योजना है। इस योजना में शामिल होकर आप कर सकते हैं दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन। यह ट्रेन 15 मार्च 2023 को अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की इस ऑफर के तहत आप स्लीपर, थर्ड एसी और सेकंड एसी में सफर कर कर सकेंगे तीर्थाटन।

कहां-कहां की सैर, कहां-कहां का तीर्थाटन

यह विशेष ट्रेन आपको तिरुपति, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, मदुरई और मल्लिकार्जुन मंदिर का दर्शन कराएगी। कुल 10 रात और 11 दिनों की इस यात्रा के तहत आपको कोविड के नियमों का अनुपालन करना होगा। यात्रियों को अपने साथ कोविड वैक्सिनेशन का सर्टिफिकेट रखना अनिवार्य तो होगा ही। फेस मास्क और सैनिटाइजर के साथ-साथ शारीरिक दूरी का भी इस्तेमाल करना होगा। अगर आपने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड नहीं किया है तो कर लें। यह यात्रा के लिए आवश्यक होगा। रेलवे के यात्रियों के लिए भी यह अनिवार्य होगा।

तीन पॉइंट पर होगी बोर्डिंग की व्यवस्था, झारखंड में दुमका है यह पॉइंट

दर्शन को इच्छुक यात्रियों के लिए तीनों राज्यों में एक-एक पॉइंट पर बोर्डिंग की व्यवस्था होगी। यह पॉइंट जहां झारखंड में उप राजधानी दुमका में होगा, वहीं बिहार में मुंगेर और भागलपुर, जबकि बंगाल में यह पॉइंट डांकुनी होगा।

Share this: