Vande bharat train, Indian railway, Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news : 24 सितम्बर से रांची-हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रारम्भ होने को लेकर झारखंड की राजधानी रांची के लोगों में उत्साह चरम पर है। ट्रेन संख्या 02098 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन के बाद रांची से दिन के 12:30 बजे प्रस्थान करेगी। इसका सामान्य परिचालन 27 सितम्बर से होगा।
वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन देगी सेवा
ट्रेन संख्या 02098 सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़ कर) प्रस्थान करेगी। रांची प्रस्थान सुबह 05:15 बजे, मूरी से प्रस्थान 06:17 बजे, कोटशिला से प्रस्थान 06:40 बजे, पुरुलिया से प्रस्थान 07:17 बजे, चांडिल से प्रस्थान 07:57 बजे, टाटानगर से प्रस्थान 08:45 बजे, खड़गपुर से प्रस्थान 10:32 बजे और हावड़ा आगमन 12:20 बजे होगा।
ट्रेन संख्या 20897 हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस 27 सितम्बर से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़ कर) हावड़ा से प्रस्थान करेगी। हावड़ा से प्रस्थान दोपहर 03:45 बजे, खड़गपुर से 05:20 बजे, टाटानगर से प्रस्थान 07:10 बजे, चांडिल से प्रस्थान 07:55 बजे, पुरुलिया से प्रस्थान 08:35 बजे, कोटशिला से प्रस्थान 09:15 बजे, मूरी से प्रस्थान 09:40 बजे और रांची आगमन रात 10:50 बजे होगा। इन ट्रेनों में वातानुकूलित चेयर कार के 07 कोच और वातानुकूलित चेयर कार के 01 कोच सहित कुल 08 कोच होंगे।