Dhanbad news: हटिया और गोरखपुर के बीच चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस को संबलपुर तक बढ़ा दिया गया. यह झारखंड को बिहार और उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली सबसे लंबी दूरी की ट्रेन थी. लेकिन लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया. इसके देखते हुए रेल मंत्रालय ने धनबाद के मार्ग से रांची से गोरखपुर तक एक नई ट्रेन का परिचालन किया जाएगा, जिसकी घोषणा कर दी गई है.
सप्ताह में 2 या 3 दिन चलेगी ट्रेन
बता दें कि रांची से गोरखपुर तक नई ट्रेन का परिचालन सप्ताह में दो या तीन होगा. यह खुशखबरी रांची सहित पूरे झारखंड के लोगों को शीघ्र ही मिलने वाली है. बता दें, इसके चलते 9 मार्च को 1500 टिकेट कैंसिल कर दी गई. रैक आने में लेट होने से शनिवार को इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. यह ट्रेन 10 मार्च से संबलपुर से गोरखपुर तक चलेगी, जो हटिया और रांची होते हुए जाएगी.
ट्रेन के परिचालन से धनबाद वासियों को दोहरा लाभ
रेलवे की इस पहल से रांची से गोरखपुर जाने वाले लोगों को दोहरा लाभ होगा. संबलपुर से गोरखपुर के लिए रोजाना मौर्य एक्सप्रेस धनबाद होकर चलेगी. वहीं, इस नई ट्रेन के परिचालन होने से टिकेट लेने में आसानी होगी.