Dhanbad news, Indian railway news : धनबाद एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के आदेशानुसार तथा ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांडेय एवं महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के आह्वान पर एनपीएस को हटाकर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए ईसीआरकेयू धनबाद ब्रांच 2 द्वारा कर्मचारियों को जागरूक करने हेतु विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें लोगों से 10 अगस्त को दिल्ली में किए गए प्रदर्शन की भांति, 20 नवंबर को हड़ताल हेतु किए जाने वाले मतदान में लोगों से शत प्रतिशत हड़ताल के पक्ष में मत का आह्वान किया गया एवं लोगों को किसी भी धरना प्रदर्शन एवं अन्य गतिविधियों में यूनियन द्वारा बुलाए जाने पर शामिल होने का निवेदन किया गया। इस दौरान नेताओं ने रेल कर्मचारियों को बताया की पुरानी पेंशन क्यों जरूरी है।
इन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया
आज का इस कार्यक्रम में एन के खवास, विश्वजीत मुखर्जी, एम मंजेश्वर राव,परमेश्वर कुमार,एस.के.महतो,मो.मोइनुल हक,रीतलाल गोप,ऋषिकेश रॉय,गुड्डू कुमार,इंद्रजीत प्रजापति,चिंटू कुमार,संजीव कुमार,अभिषेक कुमार,नितेश कुमार,प्रवीण टुड्डू,सुनील रॉय, अमित कुमार,बाप्पी कुमार,के.बी.निराला,रवि रौशन कुमार,शिवा दास, एम. के. मुकेश, प्रभाकर कुमार,अनिल रावत,चंद्रपाल,प्रमोद कुमार और आर.के.सिंह बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।