Dhanbad News : सोमवार को इनर व्हील क्लब ऑफ माइलस्टोन,डिस्ट्रिक्ट 325, चैप्टर 8181 के सौजन्य से कुसुम विहार, फेज 2 स्थित अपर्णा पब्लिक स्कूल, जूनियर विंग में वयस्क शिक्षा कार्यक्रम (प्रौढ़ शिक्षा) आयोजित कर वयस्क शिक्षा क्लास लिया। इस मौके पर इनर व्हील क्लब की पदाधिकारी रेनू कौशल ने कहा वयस्क शिक्षा कार्यक्रम का उद्देश्य प्रौढ़ व्यक्तियों को शैक्षणिक विकल्प देना है जिन्होंने यह अवसर गवां दिया और औपचारिक शिक्षा आयु को पार कर चुके हैं लेकिन अब वे साक्षरता, आधारभूत शिक्षा, कौशल विकास और इसी तरह की अन्य शिक्षा सहित अन्य तरह के ज्ञान की आवश्यकता का अनुभव कर रहीं हैं।इसी के मद्देनजर महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से वयस्क शिक्षा क्लास आयोजित कर महिलाओं को रेलवे के टिकट के फॉर्म भरने, बैंक में फॉर्म भरने, छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। वयस्क शिक्षा क्लास धनबाद के अन्य स्कूलों, सुदूर स्थानों में संस्था द्वारा निर्धारित तिथि पर आयोजित कर अधिक से अधिक महिलाओं को सर्वप्रथम वर्तमान परिवेश में जरूरी पढ़ाई लिखाई के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि महिलाएं खुद से रेलवे, बैंक एवं सरकारी फॉर्म भर सके एवं अपने बच्चों को घर में पढ़ा सके। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष लीना झा, कोषाध्यक्ष रेनू कौशल, मनीषा प्रसाद समेत इनर व्हील क्लब की अन्य सदस्याओं ने उपस्थित महिलाओं को शिक्षा के महत्वपूर्ण प्रशिक्षण देकर सभी को तोहफे के रूप में वस्त्र वितरण किया।
इनर व्हील क्लब ऑफ माइलस्टोन ने वयस्क शिक्षा क्लास में महिलाओं को किया प्रशिक्षित
Share this:
Share this: