Dhanbad News : इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद माइलस्टोन डिस्ट्रिक्ट 325, चार्टर 8181ने गोविंदपुर रोड गोसाईडीह स्थित अपर्णा पब्लिक स्कूल में दिवाली के मद्देनज़र दीया डेकोरेशन व रंगोली बनाओ कंपटीशन का रोचक आयोजन किया।कार्यक्रम में प्रतिभागिओ ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत, आकर्षक और दर्शनीय दीया डेकोरेशन,डिज़ाइन कार्ड डेकोरेशन, रंग बिरंगी कैंडल बनाकर प्रभावित किया एवं अपनी अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया।अपर्णा पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर एवं इनर व्हील क्लब ऑफ धनबाद माइलस्टोन की पदाधिकारी रेनू कौशल ने कहा रंगोली प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में रंगोली कला को बढ़ावा देना है। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों की प्रतिभा निखरती है और इस प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चों ने अपनी रचनात्मक कौशल का परिचय दिया है।रंगोली एक बहुत ही प्राचीन कला है इसके पीछे की भावना और संस्कृति में बहुत समानता है। अपर्णा स्कूल में विगत कई दिनों से प्राचार्य अनुपम नायक एवं वर्ग शिक्षिकाओं के देखरेख में बच्चे प्रतियोगिता के लिए अभ्यासरत थे। विजेता प्रतिभागियों को उपहार एवं प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही स्कूल के प्राचार्य अनुपम नायक को विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल,सांस्कृतिक गतिविधियों और आर्टवर्क के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इनर व्हील क्लब ऑफ़ धनबाद माइलस्टोन की उपाध्यक्ष लीना झा,सचिव रितु श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष रेनू कौशल और मनीषा प्रसाद इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में में सक्रिय थी।
इनर व्हील क्लब ने अपर्णा पब्लिक स्कूल में कराई रंगोली प्रतियोगिता, बच्चों ने दिखाया हुनर
Share this:
Share this: