Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Inspirational News: जैन समाज के सहयोग से मेडिका की एक नेक पहल  ‘मासूम धड़कन’ 

Inspirational News: जैन समाज के सहयोग से मेडिका की एक नेक पहल  ‘मासूम धड़कन’ 

Share this:

रांची में पहली बार 20 से अधिक दिल में छेद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन

Ranchi News: झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल के इतिहास में पहली बार भगवान महावीर मेडिका में  20 से अधिक दिल में छेद के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जा रहा है। मेडिका प्रबंधन के इस intiative में जैन समाज ने महत्वपूर्ण सहयोगी की भूमिका निभाई है। झारखंड में बचपन से ही दिल में छेद के मरीजों की फेहरिस्त काफी लंबी है। आर्थिक रूप से कमजोर इन मरीजों की परेशानी को युवा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ धनंजय ने काफी शिद्दत से महसूस की। इसी के तहत मेडिका हॉस्पिटल प्रबंधन और भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, जैन समाज के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को मासूम धड़कन कैंप का शुभारंभ हुआ। इस पहल का उद्घाटन जाने-माने हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत नारायण ने किया। इस दो दिवसीय कैंप में 20 से अधिक चिन्हित दिल में छेद के मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।

भगवान महावीर मेडिका का प्रयास एक मानक बनेगा: डॉ. हेमंत नारायण

मुख्य अतिथि डॉ. हेमंत नारायण ने कहा कि यहां कभी भी किसी भी कॉर्पोरेट हॉस्पिटल ने ऐसी पहल नहीं की है। भगवान महावीर मेडिका ने यह प्रयास करके एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। जो सभी कॉरपोरेट अस्पतालों के लिए मानक बनेगा। उन्होंने कहा जैन समाज भारतीय संस्कृति का ध्वज वाहक है। किसी नेक कार्य के लिए यह हमेशा आगे रहती है। अपने स्वागत भाषण में मेडिका के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. विजय मिश्र ने कहा कि मेडिका प्रबंधन अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग है। यह पहल अपने आप में हर किसी के लिए प्रेरणादायक है।

सेवा के लिए प्रतिबद्ध है जैन समाज: पूरनमल

भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष पूरनमल जैन ने कहा कि संस्था हर उस नेक कार्य के लिए प्रतिबद्ध है जो मानवता की सेवा के लिए जरूरी है। उन्होंने मेडिका प्रबंधन को इस पहल की बधाई दी और आगे भी ऐसे कार्यों में सहयोग का आश्वासन दिया। डॉ वी के जैन ने कहा कि युवा चिकित्सकों की ऐसी पहल संतोष प्रदान करता है।

इस अवसर पर डॉ. धनंजय ने कहा कि यह ऑपरेशन बिना किसी चीरफाड़ के किया जाएगा, जो मरीजों के लिए अधिक सुरक्षित और कम कष्टप्रद होगा। हॉस्पिटल के डायरेक्टर आबिद तौकीर ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि तमाम लोगों को साथ लेकर ऐसी पहल समय-समय पर आयोजित होगी। उन्होंने जैन समाज के प्रति विशेष आभार जताया। 

यह प्रयास समाज में एक सकारात्मक संदेश देगा 

इस मौके पर सभी अतिथियों और लाभार्थियों ने इस पहल की सराहना की। लोगों ने कहा कि यह कैंप उन सभी मरीजों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है जो जन्म से दिल की बीमारी से पीड़ित हैं। यह प्रयास नि:संदेह समाज में एक सकारात्मक संदेश देगा। उद्घाटन के मौके पर डॉ. रोहित कुमार, डॉ. दीपक कुमार, डॉ.आशुतोष ठाकुर, डॉ. दीपक चंद्र प्रकाश, डॉ. अलका , डॉ. अंजना गांधी, डॉ. राकेश अग्रवाल, डॉ. योगेश जैन,डॉ. विक्रम सिंह, डॉ लता, डॉ. दीपक मल्लिक, बिनय सरावगी, डॉ.आलोक जैन, प्रो सुरेश जैन, रामपाल जैन, अनिरुद्ध मुखर्जी, भारती ओझा विशेष रूप से उपस्थित थे।

Share this: