Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जलछाजन योजना की कार्यशाला में 28 परियोजना क्रियान्वयन के निमित्त लक्ष्य हासिल करने के निर्देश 

जलछाजन योजना की कार्यशाला में 28 परियोजना क्रियान्वयन के निमित्त लक्ष्य हासिल करने के निर्देश 

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : ग्रामीण विकास सचिव चन्द्रशेखर ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से SIRD, रांची में झारखण्ड जलछाजन योजना की एक दिवसीय कार्यशाला में सभी 28 परियोजना क्रियान्वयन के निमित्त गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए परियोजना के अंतर्गत लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिये।

सचिव द्वारा निदेश दिया गया कि परियोजना क्षेत्र में जहां भी कार्य किया जा रहा है, वहीं योजना से सम्बन्धित Citizen Information Board (CIB) लगाना सुनिश्चित किया जाये।

मनरेगा आयुक्त -सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी झारखण्ड जलछाजन मिशन (JSWM), राजेश्वरी बी द्वारा सभी एजेंसी को कहा गया कि झारखण्ड राज्य का desertification (मरुस्थलीकरण) 69% है, जो देश में पहला स्थान है एवं राज्य के 40 प्रखण्ड ऐसे हैं, जो Critical Water Stress से जूझ रहा है। इन परिस्थितियों को रोकथाम / निपटने के लिए जलछाजन योजना का क्रियान्वयन एक मात्र उपाय है। सभी 28 PlAs को निदेश दिया गया कि परियोजना अन्तर्गत अगले एक माह में बंजर / परती भूमि चिह्नित कर उसे इस लायक बनाया जाये, जिससे वहां भूगर्भ का जल स्तर में सुधार किया जा सके। इसे प्राथमिकता के तौर पर किया जाए ताकि इससे जल एवं मिट्टी का संरक्षण किया जा सके।

अवध नारायण प्रसाद, संयुक्त सचिव एवं उपसचिव प्रमोद कुमार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए परियोजना पर प्रकाश डाला एवं परियोजना का ससमय पूर्ण करने का अनुरोध किया गया। कार्यशाला में जलछाजन मिशन के सभी पदाधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।

6a485857 d852 4202 8e74 a101ead4ae84

Share this: