होम

वीडियो

वेब स्टोरी

रांची जिले में पदस्थापित इंस्पेक्टरों के 31 बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज करने के निर्देश

eb6fa144 5f11 430c b3a0 4bec53f302eb

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : जिले में पदस्थापित इंस्पेक्टरों के 31 बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज करने का निर्देश जारी किया गया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने यह आदेश जारी किया है। सभी बॉडीगार्ड को पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है। अब नये सिरे से उनका पदस्थापन विभिन्न स्थानों में किया जायेगा।

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी बॉडीगार्ड 24 घंटे के भीतर पुलिस लाइन में योगदान देना सुनिश्चित करें। आदेश जारी होने के बाद कई थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड ने पुलिस लाइन में अपना योगदान भी दे दिया है।

बताया जा रहा है कि रांची के एक्सट्रीम बार में हुई गोलीबारी और डीजे संदीप की हत्या के बाद पता चला कि चुटिया थाना प्रभारी ने बॉडीगार्ड को ही मामले की जांच के लिए भेजा था। वह खुद मौके पर नहीं पहुंचे, जिसकी वजह से इतनी बड़ी वारदात हो गयी। पूरे मामले में चुटिया पुलिस की लापरवाही सामने आयी थी। इस कांड के बाद यह निर्णय लिया गया कि सभी थानों में पदस्थापित बॉडीगार्ड को लाइन क्लोज किया जायेगा और फिर उन्हें नये सिरे से अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates