Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Inter Caste  Marriage : भागलपुर का लड़का और बोकारो की लड़की, दिल दे बैठे एक दूजे को तो पंचों ने…

Inter Caste  Marriage : भागलपुर का लड़का और बोकारो की लड़की, दिल दे बैठे एक दूजे को तो पंचों ने…

Share this:

Jharkhand Bihar Update, Bokaro, , Bhagalpur, Intercaste Marriage In Presence Of Panch : समाज में अच्छी सोच आगे बढ़ती है तो कई पुराने बंधन टूटते हैं और नई व्यक्ति को मानयता मिलती। आज के समय में भी जाति बंधन को तोड़ कर दोनों पक्षों की सहमति से शादी होना आसान नहीं है। हां, प्यार करने के लिए जाति, धर्म अथवा भाषा का बंधन न होता है, होना चाहिए। अगर दो दिलों ने जाति के बंधन को तोड़ कर प्यार किया तो उनके प्यार की हिफाजत समाज की भी जिम्मेदारी है। भागलपुर के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नूरपुर निवासी राजू शाह के बेटे बादल कुमार (22) और बोकारो की रहने वाली सोनम शर्मा (20) के बीच विगत 4 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं जब परिजन लड़की की शादी की बात करने लगे, तो वह भागकर अपने प्रेमी के घर चली आई। हालांकि बाद में दोनों की हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतरजातीय विवाह संपन्न कराया गया। विवाह के दौरान उपसरपंच दीपक शर्मा ममता देवी अशोक शाह श्वेता शर्मा सहित कई पंच मौजूद रहे। पंचों की समझदारी से ही शुभ काम सफल हो सका।

4 माह पहले दोनों की हुई थी मुलाकात

लड़का-लड़की के अनुसार, 4 माह पहले करेला स्थित किसी रिश्तेदार की शादी में सोनम पहुंची थी। बादल भी वहां गया था, इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई। दोनों के बीच पहले सोशल मीडिया पर बातचीत हुई, फिर दोस्ती हुई। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गया। लड़की ने बताया कि 2 दिन पूर्व में उन्होंने शादी कर ली थी। इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से पंचों की मौजूदगी में विधिवत विवाह को संपन्न कराया गया। 

पहले लड़की के परिजन नहीं थे तैयार

लड़की ने बताया कि उसके परिवार वाले अंतरजातीय के लिए विवाह तैयार नहीं थे। इसके कारण वह घर से फरार हो गई थी। परिजन चिंतित थे। बाद में जानकारी मिली कि वह नाथनगर के नूरपुर पहुंच गई है। छानबीन करने पर मालूम हुआ कि उसने अपने प्रेमी संग शादी रचा ली है। पहले पिता शादी से नाखुश थे, हालांकि बाद में परिजनों द्वारा समझाने पर उन्हें यह एहसास हुआ कि दोनों कानूनन बालिग हैं। इसके बाद उन्होंने शादी की रजामंदी दे दी।

Share this: