Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी समाप्त, रांची आवास पर फिर दबिश

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी समाप्त, रांची आवास पर फिर दबिश

Share this:

Congress MP Dhiraj Sahu, income tax raid, Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news : कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से सम्बन्धित ठिकानों पर आयकर (आईटी) विभाग की छापेमारी मंगलवार को समाप्त हो गयी। इसके बाद आयकर के अधिकारी और सीआईएसएफ कर्मी चले गये। धीरज साहू से सम्बन्धित ठिकानों पर छह दिसम्बर से लेकर 11 दिसम्बर तक छह दिनों तक आईटी की छापेमारी चली। सभी ठिकानों पर छापेमारी समाप्त होने के बाद रेडियम रोड रांची स्थित उनके आवास पर एक बार फिर मंगलवार को आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आईटी विभाग की टीम मेटल डिटेक्टर लेकर यहां पहुंची है। आईटी टीम जमीन और घर की दीवार कब आएगी से जांच कर रही है। 

इसके पहले ओड़िशा में चल रही थी छापेमारी

इससे पहले सोमवार तक आयकर विभाग की टीम ओड़िशा के बलांगीर स्थित सूदपाड़ा में बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परिसर में छापेमारी कर रही थी। यहां जब्त किये गये पैसे को आयकर विभाग के बलांगीर एसबीआई शाखा में जमा कराया गया है। आईटी की टीम ने छह दिसम्बर को धीरज साहू से सम्बन्धित कई ठिकानों पर छापेमारी कर 30 आलमारियों में भरे नकदी बरामद किये थे। इस दिन नोटों की गिनती जारी थी। बताया गया है कि अब तक की गिनती में आंकड़ा 500 करोड़ रुपये को पार कर गया है। नोटों के अलावा 17 किलोग्राम आभूषण भी मिले हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि आयकर विभाग की ओर से नहीं की गयी है।

पीएम मोदी ने धीरज साहू प्रकरण पर फिर कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा के ट्विट को रिट्विट करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, ‘भारत में मनी हीस्ट कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और गिनती में आनेवाली हैं!’ इससे पहले बीते आठ दिसम्बर को भी पीएम मोदी ने भारी मात्रा में नकदी बरामद होने पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था, ‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं की ईमानदारी के भाषणों को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। यह मोदी की गारंटी है।’

टैक्स व पैनल्टी काट कर धीरज साहू को वापस मिल सकते हैं 351 करोड़ रुपये

धीरज साहू के यहां मिली अकूत नगदी का तोड़ निकालने की सम्भावना है। आयकर विभाग इस पर स्लैब के अनुसार 300 फीसदी तक टैक्स और पेनल्टी लगा कर रकम वापस कर सकता है। जानकार बताते हैं कि आयकर विभाग के नियम के अनुसार अघोषित आय पकड़े जाने पर टैक्स के साथ-साथ पेनल्टी का भी प्रावधान है। टैक्स स्लैब के हिसाब से 300 फीसदी तक टैक्स और पेनल्टी लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद के ठिकानों से 351 करोड़ का कैश बरामद किया है। घर के कोने-कोने में रखीं 500 और 200 रुपये के नोटों की गड्डियां इतनी मिलीं कि आयकर विभाग का भी माथा ठनक गया। नोटों को गिनने के लिए मशीनें मंगायी गयीं, लेकिन उनकी भी सांसें फूलने लगीं। बाद में कुछ और मशीनें और अधिकारियों को गिनती के लिए शामिल करना पड़ा। साहू के ठिकानों से 351 करोड़ रुपये का कैश बरामद हुआ है। आयकर विभाग ने कुल 176 बैग में से 140 बैग की गिनती पूरी कर ली। आयकर विभाग का कहना है कि यह अब तक का पकड़ा गया सबसे बड़ा काला धन है।

टैक्स चोरी की जांच और तेज हो सकती है

धीरज साहू के घर में मिली बेहिसाब दौलत को लेकर आयकर नियमों के जानकार ने बताया कि जिस तरह से धीरज के घर से दौलत मिली है। इससे आनेवाले दिनों में टैक्स चोरी की जांच और तेज हो सकती है। उन्होंने बताया कि आयकर नियम के अनुसार, अघोषित आय पकड़े जाने पर टैक्स के साथ-साथ पेनल्टी का भी प्रावधान है। टैक्स स्लैब के हिसाब से 300 फीसदी तक टैक्स और पेनल्टी लगाया जा सकता है। उनका कहना है कि नियम के मुताबिक धीरज साहू के ठिकानों से मिली सम्पत्ति उन्हें वापस मिलनी मुश्किल है। 

200 फीसदी तक पेनल्टी लगायी जा सकती है

उन्होंने बताया कि अघोषित सम्पत्ति के मामले में आयकर विभाग को इतना टैक्स देना पड़ेगा कि सारी रकम ही समायोजित हो जायेगी। आईटी की ओर से अधिकतम 33 फीसदी का टैक्स लगता है, जिसमें 03 फीसदी सरचार्ज होता है। इसके बाद 200 फीसदी तक पेनल्टी लगायी जा सकती है। नियम के मुताबिक अगर पकड़ी गयी सम्पत्ति चालू वित्त में अर्जित की गयी है, तो फिर उस पर कुल 84 फीसदी टैक्स और पेनल्टी, अगर यह काली कमाई बीते वर्षों की है, तो फिर उस पर 99 प्रतिशत तक टैक्स और पेनल्टी लिये जा सकते हैं। 

Share this: