Jharkhand Update News, Ranchi, JAC Board 10 & 12 th Result Out : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC ) ने 23 मई यानी मंगलवार को मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट के अनुसार, मैट्रिक में 433643 छात्रों ने फार्म भरा था। 6272954 ने परीक्षा दी थी और 407559 ने परीक्षा पास की है। मैट्रिक में 269913 विद्यार्थियों को फर्स्ट डिवीजन, 126563 को सेकंड डिवीजन और 11083 को थर्ड डिवीजन आया है। इस बार भी परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मार ली है। 2139090 लड़कियों ने परीक्षा पास की है जिनका प्रतिशत कुल 95.54 है। 193569 लड़कों ने परीक्षा पास की है, जिनका कुल प्रतिशत – 95.19 है। इस साल करीब 4.33, 718 स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे। शिक्षा सचिव के रवि कुमार,जैक चेयरमैन अनिल कुमार महतो, उपाध्यक्ष विनोद कुमार झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महीप कुमार सिंह ने मिलकर रिजल्ट की घोषणा की।
इंटर साइंस का रिजल्ट 81.45 प्रतिशत
इंटर के विज्ञान संकाय में कुल 74679 छात्रों ने फार्म भरा था। जिसमें 73833 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से प्रथम श्रेणी में 54481 छात्र पास हुए। द्वितीय श्रेणी में 5634 छात्र रहे और तृतीय श्रेणी में 15 छात्र रहे। कुल पास हुए छात्रों की संख्या 60134 है। इसमें परीक्षा फल का प्रतिशत 81.45 प्रतिशत रहा। छात्रों क उतीर्ण होने का प्रतिशदत 82.87 है जबकि छात्राओं का प्रतिशथ 78.93 है।
10 वीं के टॉप-10 की लिस्ट
श्रेया सोनगिरी – 490
सौरभ कुमार पॉल – 489
दीक्षा भारती – 488
दीप मित्रा – 488
मनीष सिंह – 487 अंक
शुभम कुमार – 487
कृतिका कुमारी -486
कुणाल पॉस- 486
प्रभाकर गोंजू- 486
बंटी कुमार- 486
इस प्रकार चेक करें अपना रिजल्ट
रिजल्ट घोषित होते ही ऑफिशियल वेबसाइट jecresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर इसे जारी किया गया है।
सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
अब झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट का बटन दबा दें।
जैसे ही रोल नंबर सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने आ जायेगा
विद्यार्थी चाहें, तो अपना रिजल्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं।