Jharkhand (झारखंड) एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 21 जून को मैट्रिक और इंटर साइंस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने कामयाबी का परचम बुलंद किया है। इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट बाद में जारी होगा। 95.60 फीसदी स्टूडेंट्स मैट्रिक में और 92.19 फीसदी स्टूडेंट्स इंटर में पास हुए हैं।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस दौरान जैक चेयरमैन डॉ अनिल महतो भी मौजूद रहे। मैट्रिक की परीक्षा में कुल 6 टॉपर में 5 लड़कियां हैं। जिन्होंने राज्य स्तर पर टॉप किया है उनमें तनु कुमारी, तान्या शाह,रिया कुमारी, निशा वर्मा, निशा कुमारीऔर अभिजीत शर्मा का नाम शामिल हैं।
टॉप टेन में 147 छात्र छात्राएं
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने नतीजे घोषित करते हुए बताया कि कुल 147 छात्र-छात्राएं टॉप टेन में हैं। 2022 के मैट्रिक की परीक्षा में 95.60% प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। इसमें फर्स्ट डिवीजन से 2,25,000 से अधिक छात्र पास हुए। सेकंड डिवीजन में 1,24,000 से अधिक, जबकि थर्ड डिवीजन में 23,524 छात्र पास हुए।
इंटर साइंस में 92.19 % रिजल्ट
इंटरमीडिएट साइंस में 92.19% रिजल्ट हुआ है। परीक्षा में कुल 64,973 छात्र शामिल हुए। उनमें 59,902 ने परीक्षा पास की जिसमें 54,769 फर्स्ट डिवीजन से, जबकि 5117 सेकेंड डिवीजन से और मात्र 13 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुआ। इंटरमीडिएट में कुल 2021 में इंटरमीडिएट साइंस में सफल छात्रों का प्रतिशत 86.89% रहा था, वहीं 2020 में 58.99% रहा था।