होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jamshedpur: गांधी जयंती पर सरयू राय के कार्यालय में 200 लोगों ने पूड़ी, सब्जी और मिठाई खाई

IMG 20231002 WA0004

Share this:

Jamshedpur news: गांधी जयंती के शुभ अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के बारीडीह स्थित कार्यालय में आम जनता को मात्र पांच रुपए की न्यूनतम सहयोग राशि लेकर भरपेट पूड़ी, आलू परवल की सब्जी और छैने की एक मिठाई खिलाई गई। लगभग 200 लोगों ने भोजन किया। 

कार्यक्रम विगत डेढ़ साल से चल रहा

इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने मीडिया से कहा कि स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में भोजन का ये कार्यक्रम विगत डेढ़ साल से चल रहा है। मुझसे अनेक लोग मिले जो शनिवार को दी जाने वाली खिचड़ी का खर्च वहन करने को तैयार हैं। आने वाले दिनों में लोगों को अब गुणवत्तायुक्त खिचड़ी के लिए कोई धनराशि नहीं देनी होगी। हम लोगों की कोशिश है कि जमशेदपुर में दो या तीन अन्य स्थानों पर इस तरह की व्यवस्था चालू की जाए। इसके लिए बात चल रही है। 

प्रतिदिन चावल, दाल और सब्जी दी जाती है

सरयू राय ने बताया कि श्री बालाजी अन्नपूर्णा भोजनालय में प्रतिदिन चावल, दाल और सब्जी दी जाती है। प्रत्येक शनिवार को खिचड़ी परोसी जाती है। आज महात्मा गांधीजी की जयंती थी तो हमलोगों ने भोजन का मेन्यू बदल दिया। आज पूड़ी, आलू परवल की सब्जी और एक मिठाई दी गई है। ऐसा हमलेगों ने गांधीजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने हेतु किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates