Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jamshedpur: साईं स्मार्ट जूनियर स्कूल में डॉक्टर्स ने की बच्चों की स्वास्थ्य जांच 

Jamshedpur: साईं स्मार्ट जूनियर स्कूल में डॉक्टर्स ने की बच्चों की स्वास्थ्य जांच 

Share this:

Jamshedpur news : बिरसानगर के साईं स्मार्ट जूनियर स्कूल* में आज एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य रूप से प्राचार्य श्रीमती सुनीता राव और डॉक्टर डी भट्टाचार्य के नेतृत्व में स्कूल के सभी बच्चों की बारीकी से स्वास्थ्य जांच की गई। इसमें मुख्य रूप से बच्चों का वजन और उनकी लंबाई मापने के अलावा उपकरणों से बारीकी के साथ स्वास्थ्य की जांच की गई। इस कार्य में स्कूल के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं के साथ-साथ प्रबंधक श्री गौरव राव जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्कूल की तरफ से बच्चों के लिए लगाए गए स्वास्थ्य शिविर की अभिभावकों ने खूब सराहना की है। बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल की यह पहल बहुत अच्छी है। 

पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें : सुनीता

IMG 20240226 WA0060

स्कूल की प्राचार्य सुनीता राव ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना भी है। क्योंकि पढ़ाई तभी अच्छी होगी या बच्चे तभी अच्छा करेंगे जब वे स्वस्थ हों। अच्छे स्वास्थ्य के बिना कोई भी काम ठीक से नहीं हो सकता। इसलिए हमने फैसला किया है कि समय -समय पर स्कूल में बच्चों के लिए स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य का उतना ही ख्याल रखें, जितना कि वे पढ़ाई के लिए रखते हैं। प्राचार्या सुनीता राव ने इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। इस दौरान प्राचार्य में बच्चों की जांच करने वाले डॉक्टर को सम्मानित किया।

IMG 20240226 WA0003 2

Share this: