नितिन गडकरी ने झारखंड और गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 2468.52 करोड़ रुपए मंजूर किये
Nitin Gadkari sanctioned Rs 2468.52 crore for national highways in Jharkhand and Gujarat, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड और गुजरात के राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए 2468.52 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। केन्द्रीय मंत्री ने शुुक्रवार को एक्स हैंडल पर यह जानकारी साझा की। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड के जमशेदपुर शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग -33 (नया -18) के कालीमंदिर-डिमना चौक-बालीगुमा खंड पर 10 किमी लंबे 4-लेन एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए 936.26 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गयी। जमशेदपुर शहर में भीड़भाड़ को कम करने के लिए परियोजना सड़क को 4-लेन सिंगल-एलिवेटेड कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से बनायी गयी है।
गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए 1532.97 करोड़
केन्द्रीय मंत्री ने कहा है कि गुजरात में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उन्नयन के लिए 1532.97 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। गुजरात के मोरबी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-151-ए के 12.4 किलोमीटर लंबे ध्रोल से अमरान खंड को 4-लेन में चौड़ा करने की मंजूरी दी गयी है, जिस पर 625.58 करोड़ लागत आयेगी।
उन्होंने कहा कि अमृतसर-जामनगर कॉरिडोर इस खंड से लिंक गायब है। इस लापता लिंक के विकास से 03 राज्यों में चार रिफाइनरियों और परियोजना प्रभाव क्षेत्र में कई आर्थिक और सामाजिक नोड्स के बीच कनेक्टिविटी पूरी हो जायेगी। मौजूदा नवलखी बंदरगाह और नवलखी में आगामी निवेश क्षेत्र के साथ साथ पूर्वी गुजरात में धार्मिक और पर्यटन स्थलों की कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 907.39 करोड़ रुपये की लागत से गुजरात के वडोदरा, भरूच और सूरत जिलों में राष्ट्रीय राजमार्ग -48 पर वडोदरा-सूरत खंड के 15 किमी लम्बे हिस्से में पाइप लाइनों सहित अतिरिक्त संरचनाओं के निर्माण के लिए मंजूरी दे दी गयी है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-48 स्वर्णिम चतुर्भुज का हिस्सा है और सबसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्गों में से एक माना जाता है, जो दिल्ली से शुरू होता है और हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु से होकर गुजरता है। निमार्णाधीन वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे इस परियोजना मार्ग को पार करता है।