Dhanbad news : धनबाद सायबर थाना की पुलिस ने एक सायबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी धनबाद के डीजीएमएस कॉलोनी से हुई। आरोपी जामताड़ा जिला का रहनेवाला है। सायबर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर अक्षय कुमार राम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सायबर ठगी से जुडा एक नंबर जो कि प्रतिबिंब पोर्टल पर दर्ज था जिसका लोकेशन धनबाद डीजीएमएस कॉलोनी बताया जा रहा था। इसके बाद छापामारी दल वहां पहुंची जहाँ मधुकर शर्मा नामक व्यक्ति के मकान के पास से सायबर अपराधी रुपेश कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में यह सामने आया कि लोगों के मोबाईल रिचार्ज करनेवालों के अकॉउंट से सायबर ठगी कर पैसा उड़ा लेता था साथ ही बैंक व अन्य कम्पनियो का सर्विस प्रदाता बताते हुए भी लोगों को चूना लगा रहा था।अपराधी के पास से मोबाईल फोन, सिम कार्ड और प्रतिबिंब पॉटेड सिम बरामद किया गया है।
जामताड़ा का सायबर अपराधी धनबाद से गिरफ्तार
Share this:
Share this: