Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

यूनियन क्लब में दही हांडी महोत्सव का भव्य आयोजन 

यूनियन क्लब में दही हांडी महोत्सव का भव्य आयोजन 

Share this:

Dhanbad news: धनबाद के यूनियन क्लब में जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर ईव्स कमेटी द्वारा दही हांडी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डेली वुड मिसेज इंडिया 2020-21, श्रीमती रमा मुखर्जी ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। पूरे स्थल को सुंदरता से सजाया गया था, जिसमें मटके, बांसुरी और झूलों का विशेष रूप से समावेश किया गया था।

IMG 20240825 WA0059

कार्यक्रम अत्यंत मनमोहक और आकर्षक था

कार्यक्रम का माहौल अत्यंत मनमोहक और आकर्षक था, जिसमें बच्चे भगवान कृष्ण और राधा की पोशाकों में सजे हुए थे। उन्होंने त्योहार की थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया, जो सभी को मंत्रमुग्ध कर गया। ईव्स कमेटी की सदस्यों, श्रीमती संगीता गोयल, श्रीमती साधना सूद और श्रीमती पूनम अग्रवाल ने भी अपने नृत्य प्रदर्शन से समां बांध दिया, जो बेहद शानदार था। ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे मथुरा-वृंदावन का अद्भुत दृश्य यूनियन क्लब में उतर आया हो।

IMG 20240825 WA0060

इन बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति

कई बच्चों जैसे अभयान, अशोक, अन्ना, श्री ब्यूटी, मानवी, शीतल, यश्वी, इश्वाक गुप्ता, नव्या, श्री कांक्षा, कनुषी, ह्रदय, अंजलि, निक्की ने विभिन्न गीतों जैसे “राधा ढूंढ रही”, “कन्हा तोसे जरा”, “मीठे रस से भरी”, “मैया यशोदा”, “गोविंद बोलो”, “हरि गोपाल बोलो”, “मधुबन में राधिका” और “यशोमती मैया” पर अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं।

IMG 20240825 WA0058

महोत्सव में विभिन्न प्रकार के खेलों और खाने-पीने के स्टॉल्स भी लगाए गए थे, जिनका सदस्यों और अतिथियों ने भरपूर आनंद लिया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए, और सर्वश्रेष्ठ कृष्ण का पुरस्कार पृथ्वी रिधवान को और सर्वश्रेष्ठ राधा का पुरस्कार मानवी रावत को क्लब के सचिव श्री चरणप्रीत सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

IMG 20240825 WA0055

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान 

कार्यक्रम का समापन ईव्स कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती राधा अग्रवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस आयोजन में श्रीमती हेमा पृथी, श्रीमती साधना सूद, श्रीमती संगीता गोयल, श्रीमती पूनम अग्रवाल, और श्रीमती दीपा तुल्स्यान ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। क्लब के सचिव चरणप्रीत सिंह और सदस्य राहुल नारंग, नरेंद्र शर्मा, संजय कथुरिया, जयदीप मुखर्जी और आशीष सहाय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Share this: