Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharia- Dhanbad: धनंजय यादव हत्याकांड में रेकी करनेवाले लोकल लिंक की तलाश में जुटी पुलिस, प्राथमिकी दर्ज; 7 को बनाया नामजद अभियुक्त

Jharia- Dhanbad: धनंजय यादव हत्याकांड में रेकी करनेवाले लोकल लिंक की तलाश में जुटी पुलिस, प्राथमिकी दर्ज; 7 को बनाया नामजद अभियुक्त

Share this:

रामबाबू धिकार, राजा धिकार, महेश यादव, कैलाश धिक्कार, सद्दाम अंसारी, रंजीत धिकार व राहुल धिकार बनाये गये नामजद अभियुक्त,  एसएसपी ले रहे हैं पल-पल की खबर, सिन्दरी डीएसपी की निगरानी में हो रही छापेमारी

Dhananjay Yadav murder case, jharia news , Dhanbad news, Jharkhand news : झरिया थाना क्षेत्र के सिंह नगर में सोमवार की देर रात हुए धनंजय यादव हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की पत्नी की लिखित शिकायत पर रामबाबू धिकार, राजा धिकार, महेश यादव, कैलाश धिकार, सद्दाम अंसारी, रंजीत धिकार व राहुल धिकार पर केस दर्ज लिया है। पहले मृतक की बड़ी बहन मीना देवी ने थाना में संदर्भ का लिखित विवरण दिया था। लेकिन, वह अमान्य हो जाने पर पत्नी ने लिखित रूप से घटना की पुलिस को क्रमवार जानकारी दी। पुलिस घटना के बाद से देर रात से ही छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक उसके हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। इधर, पुलिस की मानें, तो इसमें किसी लोकल लिंक का हाथ है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अपराधी पहले भी इस क्षेत्र की रेकी में लगे होंगे, जिसमें किसी स्थानीय युवक की भी बड़ी भूमिका है। इसके अलावा पुलिस हर उस शक्स की तलाश में जुटी है, जो रामबाबू धिकार व धनंजय का करीबी था। पुलिस इन सभी से कड़ी पूछताछ करनेवाली है। 

यह बात भी आ रही है सामने

बीते 19 जनवरी को निरंजन तांती की हत्या के बाद धनंजय यादव को कोयला में एकतरफा धाक जमाने की चाह जगी हुई थी। इस कारण वह सिंह मेंशन के अलावा भी एक घराने के सम्पर्क में था। इसके बाद कोयला का काम करने की पूरी खुली छुट मिल गयक थी, जो कि धनंजय के विरोधियों को रास नहीं आ रहा था। सूत्रों की मानें, तो इनलोगों एक कमिटी बनायी गयी है। इस कमिटी में तकरीबन सात लाख 62 रुपये जमा हुए हैं। इन रुपयों को लेकर भी स्थानीय युवकों में मनमुटाव चल रहा है। इसी बात को लेकर सोमवार की रात तकरीबन 11:40 बजे राजेश व धनंजय की लम्बी चर्चा हुई। इसके बाद धनंजय गणेश होटल से तड़का लेकर घर चला गया, जिसके कुछ देर बाद ही अपराधियों ने धावा बोल धनंजय को मौत के घाट उतार दिया। तीसरी बात यह भी सामने आ रही है कि जब निरंजन तांती की हत्या हुई थी, तब धनंजय के समर्थकों ने रामबाबू धिकार का घर पर हमला बोल दिया और उसके घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस वजह से रामबाबू के परिवार वालों को घर छोड़ कर भागना पड़ा था। तब से अभी तक रामबाबू के परिवार को ग्रामीणों ने घुसने नहीं दिया है।

हत्या के बाद मच गयी अफरा-तफरी 

झरिया सिंह नगर निवासी धनंजय यादव के घर में घुसकर सोमवार की देर रात हत्या के बाद सनसनी फैल गयी। देर रात तक इलाके में अफरातफरी का माहौल रहा। धनंजय यादव की हत्या के दौरान उसकी परिवार के लोग चिल्लाते रहे। इस दौरान भाभी साहस कर पहुंची थीं, लेकिन वह भी घायल हो गयीं। मृतक दो भाई है। उसे पुत्र भी है। पत्नी सहित परिवार के सदस्यों के सामने हत्यारों ने गोली, बम और तेजधार हथियार से हत्या की है। घटना के मूल में बताया जा रहा है कि 19 जनवरी 2023 को सिंह नगर में गोली-बम चले थे, जिसमें निरंजन तांती नामक युवक की हत्या हुई थी। निरंजन धनंजय का समर्थक था। घटना के बाद काफी बवाल हुआ था। रामबाबू सहित कई पर मामले दर्ज हुए हैं। इस मामले को लेकर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह काफी मुखर हुई थीं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित कई नेता पहुंचे हुए थे। उक्त मामले में अभी भी रामबाबू फरार है। जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन हमलावर हत्या करने पहुंचे थे। खबर पाकर झरिया इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे। धनंजय को लेकर पीएमसीएच के लिए पुलिस रवाना हो गयी, लेकिन वह पहले ही दम तोड़ चुका था। धनंजय यादव कोयला का भी कारोबार करता था। वह भाजपा से जुड़ा हुआ था। सिंह मेंशन का समर्थक बताया जाता है। धनंजय की 06 माह और 02 साल की दो पुत्रियां हैं। वह आरा का रहनेवाला था।

Share this: