Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharia: स्वच्छ वायु दिवस पर प्राणवायु के समर्थन में चला हस्ताक्षर अभियान

Jharia: स्वच्छ वायु दिवस पर प्राणवायु के समर्थन में चला हस्ताक्षर अभियान

Share this:

Jharia news, Dhanbad news, Jharkhand news, Jharkhand update,Jharkhand latest news :  ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में नीले आकाश के लिए अन्तराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस के अवसर पर  गुरुवार को झरिया इंदिरा चौक के समीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने प्राणवायु की गुणवत्ता के समर्थन में हस्ताक्षर किया ।

हवा में धूल कण का सामान्य मानक  50 से 100 है

ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि हवा में धूल कण की सामान्य मानक  50 से 100 है। किन्तु, कोयलांचल का एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 पहुंच गया है। डॉ. मनोज ने कहा कि भविष्य में हवा के लिए संघर्ष होगा, इसलिए हमें आज से ही सतर्क होना चाहिए।

यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि शुद्व सांसों के लिए लागातार संघर्ष करना होगा। आखिरी सांस तक लड़ाई जारी रहेगी। धनबाद प्रशासन को इस विषय पर संज्ञान लेना चाहिए। सचिव मो. इक़बाल ने कहा कि जन जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगा, ताकि पर्यावरण की रक्षा की जा सके। कार्यक्रम में अरबिंद यादव, मो.जावेद, जियाउल रहमान, अजफर इक़बाल, दिलीप कुमार, बाबर शेख, जावेद गद्दी, संतोष कुमार, मो. असद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Share this: