Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झरिया के अमित साव बने देवघर के खेल अधिकारी

झरिया के अमित साव बने देवघर के खेल अधिकारी

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : धुर्वा रोड स्थित प्रोजेक्ट भवन में गुरुवार को पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री श्री हफीजुल हसन एवं साझा के डायरेक्टर सुशांत गौरव जी के द्वारा खेल कोऑर्डिनेटर खेल प्रशिक्षक एवं सभी खिलाड़ियों को खेल की सामग्री एवं नियुक्ति पत्र दी गई। जिसमें झरिया के अमित साव को देवघर जिला खेल समन्वयक बनाया गया और उन्होंने यह भी बताया कि कई सालों से वे खुद भी खेलते आ रहे हैं एवं प्रशिक्षक के रूप में झरिया धनबाद कतरास शहर के कई बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ा चुके हैं मगर वह कहते हैं ना किसी कार्य में सफलता पाने के लिए देर हो सकती है मगर सफलता जरूर मिलती है एवं उन्होंने यह भी बताया कि हमेशा से उन्हें लोगो के द्वारा यह सुनने को मिलता था कि खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब मगर वह सबसे यही बोलते थे कि ‘पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे लाजवाब’ बस इसी सोच के साथ वे आगे बढ़ते रहे और वे अभी ओर ऊंचाई पे आपने साथ साथ झारखंड के हर एक बच्चों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहते हैं एवं देश से लेकर विदेश तक अपने भारत देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। अमित धनबाद शहर के कई स्कूलों में शारीरिक शिक्षक के रूप में काम कर चुके हैं उनका घर झरिया लाल बाजार स्थित लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के निकट में है। इनके पिताजी मनोहर साव एक बिजनेसमैन है और साहू समाज में काफी प्रतिष्ठित व्यक्ति है। अमित के इस उपलब्धि में झरिया शहर के लोगो से लेकर धनबाद जिले के कई खेल प्रशिक्षकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।

Share this: