Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: 101 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का हुआ वितरण, 1400 से अधिक जरुरतमंद परिवार के सदस्यों ने प्राप्त किया प्रसाद

Jharkhand: 101 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे के प्रसाद का हुआ वितरण, 1400 से अधिक जरुरतमंद परिवार के सदस्यों ने प्राप्त किया प्रसाद

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : पूर्णब्रह्म परमात्मा की अपार कृपा श्री राज श्यामा जी महाराज एवं संत शिरोमणी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से एम. आर. एस. श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट एवम स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.) दिल्ली शाखा रांची के संयुक्त तत्वावधान में समाज के सेवाभावी सदस्यों के सहयोग से अभी तक 100 निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का सफलतापूर्वक वितरण कर सफल संचालन किया जा चुका है। आज सावन के अधिक मास एवं पुरुषोत्तम मास के कृष्ण पक्ष पंचमी रविवार 06 अगस्त को 101 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का संचालन दुबई निवासी अपने पुत्र पुत्रवधू हरिओम तनु अग्रवाल एवं पोती अकीरा अग्रवाल के नाम से सावन माह के अधिक मास पुरुषोत्तम मास एवं कृष्ण पक्ष की पंचमी को रविवार के दिन मोहनलाल कुसुम देवी अग्रवाल और उनके परिवार के सौजन्य से किया गया।

श्रद्धालुओं को चंदन का तिलक लगाया

गुरु महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 51 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन श्री कृष्ण प्रणामी (राधा-कृष्ण) मंदिर (मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम आश्रम) के प्रांगण में संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल एवं पुरणमल सर्राफ की देखरेख में संस्था की वरिष्ठ सदस्या चन्दा देवी अग्रवाल एवं संतोष देवी अग्रवाल द्वारा वहां के जरूरतमंद एव अभावग्रस्त ग्रामीणों व मंदिर के आसपास के रहनेवाले 1400 जरूरतमंद परिवारों के सदस्यों, श्रद्धालुओं एवं मंदिर के सामने के गुजरनेवाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 101 वां निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण शुरू किया गया। आज संस्था के सदस्यों ने श्री राज श्यामा जी (राधा-कृष्ण) भगवान एवं गुरु महाराज की फोटो पर चंदन-वंदन कर अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद अर्पित कर वहां उपस्थित महिलाओं और पुरुष श्रद्धालुओं को चंदन का तिलक कर, भजन संकीर्तन कर, आज के 101 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण शुरू किया गया। आज के भंडारे में संस्था ने भोजन के प्रसाद में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों में आलू-चना का छोला, समोसा, आलूचप, वेजिटेबल पुलाव एवं सत्तू की कचौड़ी एवं बिस्किट का वितरण किया।

इनकी रही सहभागिता

आज के अन्नपूर्णा भोजन प्रसाद भंडारे की सेवा के महान कार्य में विशेष रूप संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, पूर्णमल सर्राफ, शिव भगवान अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, पवन पौदार, चिरंजीलाल खणडेलवाल ओमप्रकाश सरावगी, नन्द किशोर चौधरी, ज्ञान प्रकाश शर्मा, मनीष सोनी, चन्द्रदीप साहु, धीरज कुमार गुप्ता, परमेश्वर साहु, महेश वर्मा महिला समिति की वरिष्ठ सदस्या विद्या देवी अग्रवाल, बिमला जालान, चन्दा देवी अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल के अलावा संस्था के और भी बहुत से सदस्य उपस्थित थे। यह सभी जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल (राजू अग्रवाल) ने दी।

4697beca 77c5 41a5 a5ae d2ccfbd54fee

Share this: