Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand; 39 डीएसपी और 14 जिला समादेष्टाओं ने ली देश सेवा की शपथ, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा – आप युवाओं के आइकॉन बने

Jharkhand; 39 डीएसपी और 14 जिला समादेष्टाओं ने ली देश सेवा की शपथ, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा – आप युवाओं के आइकॉन बने

Share this:

झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में  प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों और जिला समादेष्टाओं, गृह रक्षा वाहिनी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री, परेड का किया निरीक्षण, ली सलामी

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update, Hazaribagh news, Jharkhand police academy Hazaribagh : आज आपके लिए अत्यन्त गर्व का दिन है। आप एक नयी जिन्दगी की शुरुआत करने जा रहे हैं। अब आपको  कर्तव्य पथ पर चलना है। मुझे  पूरा विश्वास है कि आपने यहां जो राष्ट्र सेवा की शपथ ली है,  उस पर आप खरा उतरेंगे।  मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन मंगलवार को झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में 07 वीं से 10 वीं बैच के 39 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षकों और 14 जिला समादेष्टाओं, गृह रक्षा वाहिनी के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। उन्होंने सभी प्रशिक्षु पदाधिकारियों और उनके अभिभावकों को नई शुरूआत के  लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर शहीद जवानों को नमन किया।

प्रशिक्षण से बढ़ेगा आत्म बल और विश्वास

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने यहां जो कठिन  प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वह आपके जीवन में ऐतिहासिक कार्य के रूप में अंकित होगा।  प्रशिक्षण से आपका आत्मबल और विश्वास बढ़ेगा। यह आपकी कार्य कुशलता को बढ़ायेगा। खासकर,  प्रशिक्षण के दौरान आपने जो सीखा है, वह कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान जो चुनौतियां मिलेंगी, उनसे निबटने में मददगार साबित होगा। 

आपकी सेवा आम नागरिकों को है समर्पित  

मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि आपकी सेवा आम नागरिकों को समर्पित है। आप सभी इस बात से भली-भांति वाकिफ हैं कि झारखंड की गिनती पिछड़े राज्यों में होती है। यहां के लोग काफी भोले-भाले, सीधे और सरल होते हैं। वे जब आपके पास अपनी परेशानियों को लेकर आयेंगे, तो आपसे उम्मीद है कि उनकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे।

ग्रामीण नौजवानों के लिए आइकॉन बनें 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के युवा बड़े-बड़े पदों पर आ रहे हैं। वे अपनी मेहनत और लगन से अपना अलग मुकाम  बना रहे हैं। आपने पुलिस सेवा में आकर जो उपलब्धि हासिल की है, वह युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगा। मेरा मानना है कि आप ग्रामीण नौजवानों के लिए आइकन बनें।

ये प्रशिक्षु पदाधिकारी किए गए सम्मानित 

सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु : (ओवरआल) 

– प्रदीप कुमार साव

– अर्चना स्मृति खलखो

– राजीव रंजन

_सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु :  अंत: विषय 

– प्रदीप कुमार साव

– अर्चना स्मृति खलखो

– अकरम रजा

_सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु : वाह्य विषय 

– राजीव रंजन

– सन्नी वर्द्धन

– चंद्रशेखर

सर्वश्रेष्ठ शूटर 

– सन्नी वर्द्धन और अर्चना स्मृति खलखो

– पूजा कुमारी – एक और पूजा कुमारी – दो

– किरण कुमारी और कैलाश प्रसाद महतो

कार्यक्रम के दौरान इनकी रही मौजूदगी

इस अवसर पर एसटीएफ जवान बबलू नायक और अभिजीत ने खुद से  उकेरी गयी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की खूबसूरत तस्वीर उन्हें सप्रेम भेंट की। मौके पर विधायक  उमाशंकर अकेला और  अम्बा प्रसाद,  गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे,  अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण प्रिया दुबे, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण मनोज कौशिक, झारखंड पुलिस अकादमी के  संयुक्त निदेशक-सह-पुलिस उपमहानिरीक्षक संजय रंजन सिंह समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।

Share this: