Jharkhand (झारखंड) के रामगढ़ शहर में 24 मार्च को 6 साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। हैदराबाद के सायबाराबाद थाना पुलिस की स्पेशल टीम और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी शहर के एक होटल में ठहरे हुए थे।
लगातार बदल रहे थे लोकेशन
पुलिस ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के मोबाइल के लोकेशन को पिछले कई दिनों से ट्रेस किया जा रहा था। लगातार लोकेशनल बदलने के कारण इनकी गिरफ्तारी में परेशानी हो रही थी। पहले दिल्ली,इसके बाद रामगढ़ कैंट का लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की टीम झारखंड पहुंची।
रामगढ़ पुलिस के सहयोग से हुई कार्रवाई
इंस्पेक्टरऑफ पुलिस साइबर क्राइम थाना सायबाराबाद के श्रीनिवास के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रामगढ़ पुलिस के सहयोग से शहर के ब्लू डायमंड होटल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने होटल के कमरे से 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया गिरफ्तार साइबर अपराधियों में हिमांशु पाल,जुनेद,राजेश,संदीप,अनुज,दीपक शामिल है। ये अपराधी बिहार व दिल्ली के रहने वाले है। हैदराबाद के सायबाराबाद थाना में इन सभी पर साइबर अपराध के तहत प्राथमिकी दर्ज है।