Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Jharkhand: निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर में 83 रोगियों का इलाज

Jharkhand: निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर में 83 रोगियों का इलाज

Share this:

Shree Sarveshwari Group, Ranchi news : श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा में 01 अक्तूबर को निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन कर कुल 83 रोगियों को दवाई एवं परामर्श उपलब्ध कराया गया। समूह की स्थानीय शाखा – औघड़ भगवान राम आश्रम, अघोर पथ, लेक रोड पश्चिम, रांची में आयोजिय मिर्गी रोग चिकित्सा का यह आठवां चरण था, जिसमें वैद्य रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में रांची के आस-पास से आये रोगियों के अतिरिक्त कोलकाता, गढ़वा, धनबाद, आरा, सासाराम आदि क्षेत्रों से मिर्गी रोगी एवं परिजन उपस्थित हुए।

रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था

मिर्गी रोगियों एवं उनके साथ आये परिजनों के लिए रात्रि विश्राम एवं भोजन आदि की व्यवस्था समूह शाखा द्वारा की गयी थी तथा रविवार प्रातः सूर्योदय के पूर्व दवा दी गयी एवं छोटे बच्चों को सूर्योदय के पश्चात दवा दी गयी। साथ ही, दवा सेवन की विधि एवं परहेज भी बताये गये। शिविर के प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय हाट-बाजार जैसे बिजुपाड़ा बाजार, मखमन्द्रों बाजार, शालीमार बाज़ार, रातू एतवारी बाजार, हरमू बज़ार आदि में समूह सदस्यों द्वारा पिछले एक हफ्ते से व्यापक प्रचार अभियान चलाया गया था। 

IMG 20231001 WA0013

हज़ार से अधिक रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा

उल्लेखनीय है कि अब तक रांची शाखा द्वारा आठ चरणों में आयोजित मिर्गी रोग चिकित्सा शिविरों के माध्यम से एक हज़ार से अधिक रोगियों की निःशुल्क चिकित्सा की गयी है, जिसमें से अधिकांश रोगियों को लाभ प्राप्त हुआ है। आयुर्वेदिक एवं फकीरी पद्धिति से आयोजित शिविर का आयोजन निकट भविष्य में पुनः किया जायेगा। शिविर में समूह शाखा की तरफ से राधेश्याम सिंह, अभय सहाय, आनन्द सिंह, नवीन कुमार, हेमन्त नाथ शाहदेव, आशुतोष कुमार, समरेन्द्र सिंह, प्रशान्त सिन्हा, धर्मेन्द्र सिंह, गंगाधर नाथ शाहदेव, प्रताप आदित्य नाथ शाहदेव, गिरेन्द्र नाथ शाहदेव, अंजनी सिंह, अभिजीत रौनियार, नागदमनी नाथ शाहदेव, सागर सिंह, राज सहाय, मानवेन्द्र नाथ शाहदेव, यदुनाथ शाहदेव आदि के साथ लगभग 30 सदस्यगण शामिल हुए।

Share this: