Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news, new Delhi news : दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इस बार मेले में झारखंड पवेलियन फोकस स्टेट है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। झारखंड पवेलियन में झारखंड की पारम्परिक और सभ्यता से जुड़ी वस्तुओं की प्रदर्शनी सह बिक्री की जा रही है।
झारखंड राज्य देश में लाह का प्रमुख उत्पादक
ज्ञातव्य है कि झारखंड राज्य देश में लाह का प्रमुख उत्पादक है। ऐसे में पवेलियन में लाह की बनी वस्तुओं की भी बिक्री की जा रही है। ऐसी ही एक स्टॉल पर लाइट और साउंड लगी चूड़ी और कड़ा लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। लाह हस्तशिल्प स्वावलम्बी सहकारी समिति के झाबरमल बताते हैं कि लाह के उत्पादों को बनाने और उसकी बिक्री का काम उनके पूर्वजों द्वारा भी किया जा रहा था। जैसे-जैसे ट्रेंड बदलता है, वे अपने उत्पादों में भी बदलाव करते रहते हैं। इस वर्ष मेले में वह लाइट लगी चार्जेबल ब्लू टूथ से कनेक्ट होनेवालीं चूड़ियां लेकर आये हैं। इसकी कीमत 1000 रुपये है। इसकी मांग मेले में बहुत हो रही है। इसके साथ-साथ इनके पास लाह से बनीं अन्य चूड़ियां, डेकोरेटिव सामान आदि भी उपलब्ध हैं।